Aakash Chopra MI Playing 11: आईपीएल 2025 की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। 22 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का घमासान शुरू होने जा रहा है। टूर्नामेंट के ओपनिंग मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स की भिड़ंत आरसीबी के साथ होनी है। पिछले सीजन सबसे निचले पायदान पर रही मुंबई इंडियंस इस बार दमदार प्रदर्शन करने को बेताब है। हार्दिक पांड्या की अगुवाई में मुंबई कागज पर काफी मजबूत नजर आ रही है। पांच बार की चैंपियन मुंबई के पास इस बार स्टार खिलाड़ियों की भरमार है। ऐसे में टीम किन ग्यारह खिलाड़ियों को मैदान पर उताएगी यह देखना दिलचस्प होगा। इस बीच, भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने मुंबई की बेस्ट प्लेइंग 11 का चुनाव किया है।
आकाश ने चुनी एमआई की प्लेइंग 11
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, “मुंबई इंडियंस की स्ट्रेंथ इतनी है कि उनके लिए 11 से 12 खिलाड़ी चुनना मुश्किल होगा। उनके पास बेस्ट प्लेयर्स की फौज है। आप रोहित शर्मा से शुरू कीजिए, जिनका साथ रयान रिकेल्टन या फिर विल जैक्स में से कोई एक देगा। यह बहुत अच्छा होगा अगर यह दोनों ही खेलें। इसके बाद सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या। इसके बाद भी नमन धीर छूट जाएंगे। मुंबई की गहराई कमाल की है। अगर आप उनकी बॉलिंग देखेंगे, तो मुंबई के पास दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह मौजूद हैं। वानखेड़े की पिच पर पावरप्ले के अंदर इससे बेहतर तिकड़ी आपको कहां ही मिलेगी? आपके पास बेस्ट विकल्प मौजूद हैं। स्पिन विभाग की बात करें, तो मिचेल सैंटनर और मुजीब उर रहमान मुंबई के पास हैं। यानी मुंबई के शुरुआती 12 प्लेयर्स दमदार है।”
How far can Mumbai go in #IPL2025? Are they the strongest batting unit in the league this season?
I preview them in this morning’s #AakashVani: https://t.co/ZStQBm7OCX pic.twitter.com/xskP5yC6U2
---विज्ञापन---— Aakash Chopra (@cricketaakash) March 15, 2025
बुमराह-हार्दिक नहीं खेलेंगे पहला मैच
मुंबई इंडियंस की ओर से जसप्रीत बुमराह शुरुआती कुछ मैचों में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। बुमराह अभी इंजरी से उबर रहे हैं। वहीं, हार्दिक पांड्या भी पहले मैच में टीम का हिस्सा नहीं होंगे। हार्दिक पर स्लो ओवर रेट की वजह से एक मैच का बैन लगा है। इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में मुंबई अपने अभियान का आगाज 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ करेगी। पिछले सीजन मुंबई 14 मैचों में से सिर्फ 4 में ही जीत दर्ज कर सकी थी और टेबल पर सबसे नीचे रही थी।