---विज्ञापन---

WWE

WWE के 5 मौजूदा चैंपियन जो SummerSlam 2025 से पहले अपना टाइटल हार सकते हैं

SummerSlam 2025 के आयोजन में अब ज्यादा समय नहीं बचा हुआ. इससे पहले कुछ स्टार्स को अपनी चैंपियनशिप गंवानी पड़ सकती है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Nikhil Updated: Jul 1, 2025 16:34
SummerSlam 2025
SummerSlam 2025

WWE: SummerSlam 2025 का आयोजन 2 और 3 अगस्त को होने वाला है. हर साल इस इवेंट में कुछ चौंकाने वाली चीजें देखने को मिलती हैं. WWE में मौजूदा समय में बड़ी स्टोरीलाइन चल रही हैं. विमेंस डिवीजन में भी हलचल काफी तेज है. समर की सबसे बड़ी पार्टी से पहले Saturday Night’s Main Event और Evolution 2025 पर भी सभी की नजरें रहेंगी. वहां बड़े सरप्राइज मिल सकते हैं. WWE में आए दिन नए चैंपियन देखने को मिल रहे हैं. लगातार बदलाव किया जा रहा है. यहां हम WWE के पांच मौजूदा चैंपियन के बारे में बात करेंगे जो SummerSlam 2025 से पहले अपना टाइटल गंवा सकते हैं.

इयो स्काई

Elimination Chamber 2025 के बाद Raw के पहले एपिसोड में इयो स्काई ने रिया रिप्ली को हराकर विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप हासिल की थी. इसके बाद रेसलमेनिया 41 में बियांका ब्लेयर और रिप्ली के खिलाफ स्काई ने टाइटल रिटेन किया था. उनका जबरदस्त प्रदर्शन देखकर सभी खुश हो गए थे.

---विज्ञापन---

स्काई पर अब SummerSlam 2025 से पहले टाइटल गंवाने का खतरा मडरा रहा है. आगामी Evolution 2025 में स्काई चैंपियनशिप को रिप्ली के खिलाफ दांव पर लगाने वाली हैं. Raw के लेटेस्ट एपिसोड में दोनों के बीच मैच का ऑफिशियल ऐलान किया गया. वहां पर स्काई के हारने की संभावनाएं बहुत ज्यादा लग रही हैं.

रॉक्सन परेज और राकेल रॉड्रिगेज

रॉक्सन परेज और राकेल रॉड्रिगेज के पास इस समय विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप है. लिव मॉर्गन कुछ हफ्ते पहले इंजरी के कारण एक्शन से बाहर हो गई थीं. अब उनकी जगह जजमेंट डे में परेज ने ली है. उन्हें चैंपियनशिप भी दे दी गई है. हालांकि, इस बात से रॉड्रिगेज खुश दिखाई नहीं दी थीं.

एडम पीयर्स और निक एल्डिस ने कहा कि Evolution में रॉक्सन और राकेल Raw, SmackDown और NXT की टीम के खिलाफ फैटल 4 वे मैच में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड करेंगी. यह मुकाबला बहुत तगड़ा होने की उम्मीद है. वहां पर परेज और राकेल की केमिस्ट्री में गड़बड़ी हो सकती है. इस कारण से दोनों के टाइटल हारने के चांस ज्यादा लग रहे हैं.

स्ट्रीट प्राफिट्स

स्ट्रीट प्राफिट्स के एंजेलो डॉकिंस और मोंटेज फोर्ड इस समय WWE टैग टीम चैंपियन हैं. दोनों SmackDown में बढ़िया काम कर रहे हैं. SummerSlam 2025 से पहले इनके भी टाइटल पर खतरा मंडरा रहा है. पिछले हफ्ते SmackDown में डॉकिंस और फोर्ड ने वायट सिक्स के खिलाफ टाइटल डिफेंड किया. हालांकि, अन्य टीमों की दखलअंदाजी से मैच DQ से खत्म हुआ.

WWE ने अब वायट सिक्स को पुश देने के संकेत दे दिए हैं. फैंस भी इस ग्रुप को आगे बढ़ते हुए देखना चाहते हैं. ऐसे में इनके पास चैंपियनशिप आना जरूरी है. आने वाले कुछ हफ्तों में स्ट्रीट प्राफिट्स को मात देकर वायट सिक्स नए WWE टैग टीम चैंपियन बन सकते हैं.

First published on: Jul 01, 2025 03:32 PM

संबंधित खबरें