---विज्ञापन---

इतिहास के 4 लकी बल्लेबाज, जिन्होंने 1 से 10 नंबर तक की है बल्लेबाजी, लिस्ट में 2 पाकिस्तानी

4 Lucky Batter: क्रिकेट इतिहास में 4 ऐसे बल्लेबाज रहे हैं, जिन्होंने कभी न कभी अलग-अलग पोजिशन में 1 से लेकर 10 नंबर तक बल्लेबाजी की है। इस लिस्ट में साउथ अफ्रीका के अलावा पाकिस्तान के भी खिलाड़ियों का नाम शामिल है।

Edited By : Alsaba Zaya | Updated: Sep 27, 2024 18:46
Share :

4 Lucky Batter In History: क्रिकेट ऐसा खेल है, जिसमें हर मैच में कई रिकॉर्ड बनते हैं और कई रिकॉर्ड धवस्त होते हैं। हालांकि इस खेल में कुछ ऐसे रिकॉर्ड बनते हैं, जो सदियों तक नहीं टूटते हैं। इस लेख में हम बात करने जा रहे हैं 4 ऐसे लकी बल्लेबाज की, जिन्होंने वनडे फॉर्मेट में 1 नंबर से लेकर 10 नंबर तक अलग-अलग पोजिशन में कभी न कभी बल्लेबाजी की है। खास बात ये है कि अब तक इस लिस्ट में कुल 4 बल्लेबाजों का ही नाम शामिल हुआ है। इस लिस्ट में 2 पाकिस्तानी बल्लेबाज का नाम दर्ज है।

शोएब मलिक

लिस्ट में पहला नाम शोएब मलिक का आता है। मलिक भी इतिहास के लकी बल्लेबाजों में शुमार होते हैं। पाकिस्तान के इस ऑलराउंडर ने वनडे प्रारूप में 1 से लेकर 10 नंबर तक अलग-अलग पोजिशन में कभी न कभी बल्लेबाजी की है। फिलहाल मलिक पाकिस्तान क्रिकेट टीम से दूर हैं। बढ़ती उम्र की वजह से उन्हें वापसी करने में दिक्कत हो रही है। 42 साल के शोएब ने अब तक पाकिस्तान के लिए 35 टेस्ट मैच खेलते हुए 35.14 की औसत के साथ 1898 रन बनाए हैं। इसके अलावा 287 वनडे मैच में मलिक ने 34.55 की औसत के साथ 7534 रनों को अपने नाम किए हैं। वहीं 124 टी-20 मैच में दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 31.21 की औसत के साथ 2435 रन बनाए हैं।

---विज्ञापन---

हसन तिलकरत्ने

श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज हसन तिलकरत्ने का भी नाम इस लिस्ट में शामिल है। उन्होंने भी वनडे फॉर्मेट में 1 नंबर से लेकर 10 नंबर तक अलग-अलग पोजिशन में अपने करियर के दौरान कभी न कभी बल्लेबाजी की थी। वे भी लकी बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हैं। साल 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेलने वाले हसन ने श्रीलंका के लिए 83 टेस्ट मैच में 42.87 की औसत के साथ 4545 रन बनाए हैं। वहीं 200 वनडे मैच में इस खिलाड़ी के नाम 29.60 की औसत के साथ 3789 रन बनाए हैं। उन्होंने टेस्ट में 11 शतक और वनडे में 2 शतक भी अपने नाम किए हैं।

अब्दुल रज्जाक

पाकिस्तान के लिए साल 1996 में पहला मैच खेलने वाले पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक भी लकी बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हैं। उन्होंने भी अपने वनडे करियर में 1 से लेकर 10 नंबर तक अलग-अलग पोजिशन में कभी न कभी बल्लेबाजी की थी। रज्जाक ने श्रीलंका के खिलाफ अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच साल 2011 में खेला था। उन्होंने पाक के लिए 46 टेस्ट मैच में 1946 रन बनाने के साथ-साथ 100 विकेट हासिल किए हैं। जबकि 265 वनडे मैच में उन्होंने 5080 रन बनाने के अलावा 269 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। इसके अलावा 32 टी-20 मैच में इस खिलाड़ी ने 393 रन के अलावा 20 विकेट हासिल किए हैं।

लांस क्लूजनर

साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी लांस क्लूजनर ने भी अपने वनडे करियर में 1 से लेकर 10 नंबर तक अलग-अलग पोजिशन में बल्लेबाजी की थी। साल 2024 में उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने सहायक कोच के पद पर नियुक्त किया था। उन्होंने 1999 विश्व कप में अपने प्रदर्शन से धमाल मचाया था। लांस क्लूजनर ने खेले गए 49 टेस्ट मैच में 1906 रनों को अपने नाम किए हैं। इसके अलावा उन्होंने 80 विकेट भी हासिल की है। वहीं 171 वनडे मैच में उन्होंने 41.10 की औसत के साथ 3576 रन बनाने के अलावा 192 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने साल 2004 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था।

ये भी पढ़ें: कानपुर टेस्ट मैच के दौरान बांग्लादेशी फैन की हुई खूब ‘कुटाई’, जानिए सोशल मीडिया पर दावे की सच्चाई

 

HISTORY

Edited By

Alsaba Zaya

First published on: Sep 27, 2024 06:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें