---विज्ञापन---

खेल

20 साल से थाम रखा है WWE का दामन, ये 3 सुपरस्टार्स हैं सबसे ज्यादा वफादार

WWE में किसी भी रेसलर के लिए सालों तक काम करना किसी उपलब्धि से कम नहीं होती है। इसी बीच कुछ ऐसे रेसलर्स हैं, जो WWE के साथ 20 या उससे ज्यादा साल से काम कर रहे हैं और बेहद लॉयल हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ujjaval Palanpure Updated: Jul 21, 2025 15:18
WWE, John Cena, Randy Orton
जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन रहे हैं वफादार (Image via WWE.com)

Stars Loyal With WWE For Years: WWE दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी है। कई सारे सुपरस्टार्स ने WWE में रहते हुए खूब नाम कमाया है। अमूमन सुपरस्टार्स का करियर ज्यादा लंबा नहीं होता है और वो रिटायर हो जाते हैं, या किसी अन्य कंपनी का हिस्सा बन जाते हैं। हालांकि, WWE में इस समय कुछ ऐसे सुपरस्टार्स हैं, जो बहुत ज्यादा वफादार हैं और उन्होंने 20 साल से कंपनी का दामन थाम रखा है। आइए उन्हीं 3 सुपरस्टार्स के बारे में बात करते हैं।

1. रैंडी ऑर्टन (25 साल)

रैंडी ऑर्टन WWE के सबसे वफादार सुपरस्टार्स में से एक हैं। वो अभी भी फुल टाइम रेसलिंग करना पसंद करते हैं। रैंडी ने 2000 में WWE के साथ डेवलपमेंटल कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। 2002 में रैंडी ने आखिर मेन रोस्टर डेब्यू किया और वो बड़ा नाम बनाने में सफल हो गए। रैंडी ने WWE में लगभग सभी चैंपियनशिप जीती है और अलग-अलग मौकों पर WrestleMania मेन इवेंट किया है। रैंडी ने अपनी वफादारी हमेशा ही कंपनी को दिखाई है और इसी का फल उन्हें मिला। आज पूरी दुनिया में वो लोकप्रिय हैं।

---विज्ञापन---

2. जॉन सीना (25 साल)

जॉन सीना ने WWE में अपना पहला मैच प्रोटोटाइप के रूप में 2000 में लड़ा था। 2001 में उन्होंने डेवलपमेंटल कॉन्ट्रैक्ट साइन किया और OVW में काम किया। जॉन सीना ने 2002 में अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया और फिर उन्हें रोकना मुश्किल हो गया। वो WWE के पोस्टर बॉय बन गए और लगातार दिग्गजों के खिलाफ लड़ने का उन्हें मौका मिला। जॉन 17 बार के वर्ल्ड चैंपियन हैं और वो Royal Rumble जीत चुके हैं। जॉन सीना 2025 के साथ अपने करियर का अंत करेंगे। सीना ने भले ही हॉलीवुड में कदम रखा लेकिन वो हमेशा से ही WWE के लिए लॉयल रहे हैं।

3. द मिज़ (21 साल)

द मिज़ अपने रेसलिंग करियर में ज्यादातर समय एक मध्य स्तर के सुपरस्टार रहे हैं। इसके बावजूद वो WWE के लिए हमेशा ही लॉयल रहे हैं। WWE ने जिस स्थिति में डाला है, उसमें मिज़ ने काम करके सफलता प्राप्त की है। वो 2 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन हैं और अलग-अलग तरह की उपलब्धियां हासिल कर चुके हैं। मिज़ की WWE के प्रति वफादारी उनकी सफलता का एक अहम कारण हैं। मिज़ के साथ WWE में डेब्यू करने वाले ज्यादातर स्टार्स अभी कंपनी का हिस्सा नहीं हैं, जबकि मिज़ अभी भी हर हफ्ते नजर आने के लिए तैयार रहते हैं।

ये भी पढ़ें:- 11 साल बाद WWE दिग्गज की ‘घर वापसी’, फैंस की पुरानी यादें हुई ताजा, नए चैंपियन की तारीफों के गढ़े कसीदे

---विज्ञापन---
First published on: Jul 21, 2025 03:18 PM

संबंधित खबरें