WWE: 2022 में WWE से विंस मैकमैहन ने इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद ट्रिपल एच क्रिएटिव टीम के हेड बने. उनके एरा में मौजूदा समय में जबदस्त काम हो रहा है. कुछ पुराने रेसलर्स ने वापसी कर ली है. द गेम की बुकिंग हमेशा विवादों में रही है कई ऐसे स्टार्स हैं जो बढ़िया कार्य कर रहे हैं लेकिन उन्हें पुश नहीं दिया गया. कुछ तो रोस्टर से गायब ही हो गए हैं. यहां हम तीन सुपरस्टार्स की बात करेंगे जो ट्रिपल एच की खराब बुकिंग से परेशान होकर जल्द ही WWE को अलविदा कह सकते हैं.
एजे स्टाइल्स
एजे स्टाइल्स का नाम दिग्गजों की लिस्ट में आता है. वह अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर भी हैं. यह साल अभी तक उनके लिए अच्छा नहीं रहा है. स्टाइल्स चैंपियनशिप डिजर्व करते हैं लेकिन ट्रिपल एच को शायद ऐसा नहीं लगता है. हाल ही में स्टाइल्स के बेटे ने भी उनकी खराब बुकिंग के लिए कंपनी को कोसा था. स्टाइल्स के पास अब हासिल करने के लिए कुछ नहीं बचा है. वह अंत में पैसे की तरफ जा सकते हैं. वह WWE छोड़कर AEW में कदम रख सकते हैं. टोनी खान द्वारा उन्हें जरूर अच्छा पैसा दिया जाएगा.
सैंटोस इस्कोबार
सैंटोस इस्कोबार SmackDown का हिस्सा हैं और वह Legado Del Fantasma ग्रुप को लीड करते हैं. कुछ महीने पहले लगा था कि इस्कोबार की मेहनत बहुत जल्द रंग लाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब तो आलम यह है कि वह WWE टीवी पर कम ही दिखाई देते हैं. इस्कोबार बहुत ही प्रतिभाशाली रेसलर हैं. वह बड़े पुश के साथ-साथ चैंपियनशिप भी डिजर्व करते हैं. ट्रिपल एच को शायद ऐसा नहीं लगता है. अगर उन्होंने इस्कोबार की ढंग से बुकिंग की होती तो शायद उन्हें भी फ्यूचर स्टार के रूप में देखा जा सकता था. इस्कोबार में क्षमता है कि वह बिजनेस ला सकते हैं. अपनी खराब बुकिंग से परेशान होकर इस्कोबार भी आने वाले समय में कंपनी छोड़कर जा सकते हैं.
ऑस्टिन थ्योरी
विंस मैकमैहन ने ऑस्टिन थ्योरी को तगड़ा पुश दिया. खुद विंस ने स्टोरी में शामिल होकर थ्योरी को आगे बढ़ाया. मनी इन द बैंक ब्रीफकेस भी उन्होंने हासिल किया. तब लगा था कि वह वर्ल्ड चैंपियन भी बन जाएंगे लेकिन फिर ट्रिपल एच ने कमाल संभाल ली. द गेम के एरा में थ्योरी धीरे-धीरे गायब होते रहे. आज वह WWE टीवी पर दिखाई भी नहीं दे रहे हैं. एक वक्त उन्हें फ्यूचर स्टार के रूप में देखा जा रहा था. थ्योरी के पास वह सभी चीजें हैं जिससे एक रेसलर टॉप पर पहुंच सकता है. ट्रिपल एच की खराब बुकिंग का शिकार होना पड़ा है. अब तो उन्हें खुद ही कंपनी छोड़कर चले जाना चाहिए. किसी अन्य कंपनी में जाकर वह बड़ा नाम बना सकते हैं.
ये भी पढ़ें:-WWE में 10 साल बाद वापसी करने वाली AJ Lee और CM Punk की कितनी है नेटवर्थ? जानिए कहां से करते हैं कमाई