Steve Smith: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया था। उन्होंने कहा था कि वो टी20 और टेस्ट क्रिकेट पर ध्यान देना चाहते हैं। वहीं, कई और खिलाड़ी भी स्मिथ की तरह ही इस टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। आइये जानते हैं कि वो कौन से 3 खिलाड़ी हैं, जो चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे से संन्यास ले सकते हैं।
रोहित शर्मा (भारत)
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, जो 37 वर्ष के हैं, हाल के समय में फॉर्म और फिटनेस से जूझ रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उनका प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा और हैमस्ट्रिंग की चोट ने उनकी परेशानी बढ़ाई। 2027 में होने वाले अगले वनडे विश्व कप को देखते हुए रोहित शर्मा युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने पर विचार कर सकते हैं।
#RohitSharma𓃵 🤝 #MSDhoni 🐐🏆
---विज्ञापन---Most ICC finals by Indian Captains 🇮🇳🫡#ChampionsTrophy2025 | #INDvsNZ pic.twitter.com/7oeQewOwfx
— Indian Cricket Team (@incricketteam) March 5, 2025
ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया)
36 वर्षीय ग्लेन मैक्सवेल का वनडे फॉर्म हाल के समय में चिंताजनक रहा है। 2023 में विश्व कप समाप्त होने के बाद से ग्लेन मैक्सवेल वनडे में बुरी तरह से आउट ऑफ फॉर्म हैं । इंग्लैंड में उन्हें संघर्ष करना पड़ा, उनका औसत सिर्फ 13 रहा। पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू वनडे में भी उनका खराब प्रदर्शन जारी रहा, जहां उन्होंने 5.33 की औसत से सिर्फ़ 16 रन बनाए। ऐसे में मैक्सवेल वनडे क्रिकेट से संन्यास लेकर टी20 और अन्य प्रारूपों पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं।
Few better sights in cricket than watching Glen Maxwell when he is in form 🔥
pic.twitter.com/SHgQo6Bsje— Ajith (@wordsbyajith) January 13, 2025
रवींद्र जडेजा (भारत)
दुनिया के सबसे फिट क्रिकेटरों में से एक रविन्द्र जडेजा ने हाल ही में कहा कि उनकी उम्र बढ़ रही है और उन्हें पहले की तुलना में अपने शरीर की अधिक देखभाल करने की जरूरत है।
वह 36 साल के हैं और रोहित की तरह ही उनकी उम्र भी कम नहीं हो रही है। इस ऑलराउंडर ने पिछले साल टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करके सबको चौंका दिया था और वह अपने टेस्ट करियर को आगे बढ़ाने के लिए चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भी ऐसा ही कर सकते हैं।