---विज्ञापन---

खेल

3 बल्लेबाज जो यशस्वी जायसवाल को IPL 2025 से बाहर होने पर राजस्थान रॉयल्स में कर सकते हैं रिप्लेस

IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है। इस आईपीएल का पहला मैच KKR और RCB के बीच खेला जाएगा।

Author Edited By : Ashutosh Singh Updated: Feb 16, 2025 20:29

IPL 2025:टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायAdd New Postसवाल को दाएं टखने में चोट लग गई है। इस चोट की वजह से वो विदर्भ के खिलाफ मुंबई के महत्वपूर्ण रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल से बाहर हो गए हैं। इससे पहले वह रोहित शर्मा के साथ जम्मू और कश्मीर के खिलाफ दूसरे चरण के मैच में खेले थे।

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार , जायसवाल अब रिहैबिलिटेशन के लिए बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) जा रहे हैं। आईपीएल 2025 मार्च में शुरू होने वाला है, ऐसे में संभावना है कि वह टूर्नामेंट के लिए समय पर शायद ठीक नहीं हो पाएंगे। ऐसे में आइये जानते हैं RR उनके रिप्लेसमेंट के रूप में किन 3 खिलाड़ियों को साइन कर सकता है।

---विज्ञापन---

डेविड वॉर्नर

डेविड वॉर्नर आईपीएल इतिहास के सबसे अनुभवी और लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले बल्लेबाजों में से एक हैं। वो जायसवाल की जगह लेने के लिए उपयुक्त विकल्प हैं। डेविड वार्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। वो आईपीएल 2025 की नीलामी में अनसोल्ड रहे थे।

इसके बावजूद टूर्नामेंट में उनका रिकॉर्ड अपने आप में बहुत कुछ कहता है। वॉर्नर ने 184 मैचों में 139.77 की स्ट्राइक रेट से 6,565 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक और 62 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने एक सीजन में 500 रन का आंकड़ा सात बार पार किया है।

---विज्ञापन---

पृथ्वी शॉ

दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ भी जायसवाल को रिप्लेस कर सकते हैं। वो भी आईपीएल नीलामी के दौरान अनसोल्ड थे।एक समय पर उन्हें टीम इंडिया का फ्यूचर माना जा रहा था, लेकिन वो अब अपनी फॉर्म से जूझ रहे हैं। ऐसे में वो भी आईपीएल में धमाल मचा कर टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं।

वो पॉवरप्ले में तेजी से रन बना सकते हैं। शॉ 2018 से आईपीएल का हिस्सा हैं और उन्होंने 79 मैच खेले हैं, जिसमें 147.47 की स्ट्राइक रेट से 1,892 रन बनाए हैं, जिसमें 14 अर्धशतक शामिल हैं।

बेन डकेट

इंग्लैंड के बाएं हाथ के बल्लेबाज बेन डकेट इस समय क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। भारत के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई वनडे सीरीज में डकेट ने तीन पारियों में 131 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने तेजी से रन बनाए थे।

डकेट ने लीग क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। बिग बैश लीग 2024-25 में उन्होंने सात मैचों में 34.71 की औसत और 154.77 की स्ट्राइक रेट से 243 रन बनाए। वो स्पिन और तेज गेंदबाजी का सामना अच्छे से कर सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Singh

First published on: Feb 16, 2025 08:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें