---विज्ञापन---

Research : अलास्का के पास समुद्र से अरबों बर्फीले केकड़े क्यों हो गए गायब? हैरान करने वाली वजह आई सामने

नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (NOAA) के वैज्ञानिकों ने अलास्का के पास बर्फीले केकड़ों की कमी को लेकर 19 अक्टूबर को एक रिपोर्ट जारी की है।

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 20, 2023 21:38
Share :
snow crabs, ocean, Alaska, research, NOAA
अलास्का के पास समुद्र से अरबों बर्फीले केकड़े क्यों हो गए।

अमेरिका के सबसे बड़े प्रांत अलास्का के आसपास के समुद्र से अरबों बर्फीले केकड़े गायब हो गए हैं। वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि उनको इसके पीछे की वजह के बारे में पता चल गया है। वैज्ञानिकों के अनुसार, समुद्र के गर्म तापमान के कारण बर्फीले केकड़े भूख से मर गए हैं। बेरिंग सागर के ठंडे पानी से लापता केकड़ों की बढ़ती संख्या के बारे में बताते हुए वैज्ञानिकों ने कहा कि समुद्री तापमान बढ़ने के कारण मछली और अन्य जीव यहां से दूसरी जगह पर चले गए, जिसके कारण करोड़ों बर्फीले केकड़ों को खाने के लिए कुछ नहीं मिला और वो भूख से मर गए। अलास्का के मछली और खेल विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में ऐसा कहा गया है।

नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (NOAA) के वैज्ञानिकों ने अलास्का के पास बर्फीले केकड़ों की कमी को लेकर 19 अक्टूबर को एक रिपोर्ट जारी की है। इसमें बताया कि सर्वेक्षणों के अनुसार 2021 में बर्फीले केकड़े गायब होने लगे थे। हाल में पूर्वी बेरिंग सागर में समुद्री गर्मी की लहरों के बीच एक महत्वपूर्ण संबंध पाया गया है।

---विज्ञापन---

आंकड़ों को देख वैज्ञानिक का चकरा गया दिमाग
एनओएए में अध्ययन के प्रमुख लेखक और मत्स्य जीवविज्ञानी कोडी स्ज़ुवाल्स्की ने कहा, ‘जब मुझे पहली बार सर्वेक्षण से 2021 का डेटा मिला, तो मेरा दिमाग चकरा गया।’ उन्होंने आगे कहा, ‘हर कोई उम्मीद और प्रार्थना कर रहा था कि यह सर्वेक्षण में एक त्रुटि हो और अगले साल आपको और अधिक केकड़े देखने को मिलें।’

यह भी पढ़े : आठ अरब साल बाद धरती पर पहुंचा सिग्नल, इतना रहस्यों से भरा कि वैज्ञानिक भी हैरान

---विज्ञापन---

 

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 20, 2023 08:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें