---विज्ञापन---

Religion

Lucky Moles: शरीर के इन हिस्सों पर है तिल तो लकी हैं आप, जानिए क्या कहता है सामुद्रिक शास्त्र

Lucky Mole Astrology: समुद्र शास्त्र में शरीर के कुछ अंगों पर तिल होने को बेहद शुभ माना जाता है. जानिए आपके शरीर पर लकी होने की निशानी है या नहीं.

Author Written By: Seema Thakur Author Published By : Seema Thakur Updated: Sep 26, 2025 17:22
Lucky moles samudrik shastra
Which Mole Is Very Lucky: सबसे भाग्यशाली तिल कौन सा है? Image Credit- Pexels

Samudrik Shastra: ज्योतिष शास्त्र में मानने वाले सामुद्रिक शास्त्र या समुद्र शास्त्र (Samudra Shastra) में भी विश्वास रखते हैं. सामुद्रिक शास्त्र में ना सिर्फ वर्तमान बल्कि भविष्य के बारे में भी जाना जा सकता है. यह एक प्राचीन विद्या है जो शरीर के बारे में बहुत कुछ बताती है. इसमें शरीर की संरचना और बनावट के साथ ही शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर मौजूद तिल (Moles) और निशानों के बारे में भी बताया जाता है. सामुद्रिक शास्त्र शरीर पर मौजूद इन निशानों का अर्थ, इन निशानों के आधार पर व्यक्ति का स्वभाव, भाग्य और व्यवहार के बारे में भी बताता है. ऐसे में यहां जानिए शरीर के तिलों के बारे में सामुद्रिक शास्त्र का क्या कहना है. यहां ऐसे तिलों का जिक्र किया जा रहा है जिनका शरीर पर होना सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक शुभता (Luck) का चिन्ह होता है.

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार शुभ तिल कौन से हैं | Lucky Moles According To Samudrik Shastra

सीने पर तिल

---विज्ञापन---

सामुद्रिक शास्त्र का कहना है कि अगर किसी व्यक्ति के सीने के बीचों-बीच तिल होता है तो इसका अर्थ है कि वह व्यक्ति अत्यंत भाग्यशाली है. यह तिल व्यक्ति के धनवान होने का संकेत देता है. इस तिल का अर्थ है कि व्यक्ति पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी हुई है और इस व्यक्ति के जीवन में कभी भी धन की समस्या नहीं होगी.

अनामिका उंगली पर तिल

---विज्ञापन---

हाथ की सबसे छोटी उंगली के बगल वाली उंगली को अनामिका कहते हैं. सामुद्रिक शास्त्र में अनामिका उंगली पर तिल होने को भी बेहद शुभ (Lucky Mole) कहा जाता है. इस तिल का अर्थ है कि जीवन में हमेशा धन आता रहेगा.

आइब्रो के बीच में तिल

एक और तिल जिसे बेहद शुभ कहा जाता है वह है आइब्रो के बीच में तिल. माना जाता है कि जिन लोगों की आइब्रो के बीच में तिल (Til) होता है उनके जीवन में अपार सफलता आती है. ऐसे लोगों को जीवनभर सम्मान भी खूब मिलता है.

नाक पर तिल

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार व्यक्ति की नाक पर तिल होना शुभता और सौभाग्य का सूचक है. इस तिल को यश का प्रतीक भी माना जाता है.

माथे पर तिल

माथे के दाहिनी तरफ तिल (Mole On Forehead) का होना बेहद शुभ है. इस तिल को धन और समृद्धि की निशानी माना जाता है.

दाहिनी हथेली पर तिल

दाहिने हाथ की हथेली पर तिल होना मेहनत की निशानी है. मेहनती लोगों के हाथ पर इस तिल (Mole On Hands) को देखा जाता है. मान्यतानुसार इस तिल का मतलब है कि व्यक्ति की आर्थिक स्थिति हमेशा अच्छी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Sep 26, 2025 05:22 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.