---विज्ञापन---

Religion

Weekly Vrat Tyohar 6 to 12 May 2025: मोहिनी एकादशी, नृसिंह जयंती और वैशाख पूर्णिमा कब? जानें व्रत-त्योहार और ग्रह गोचर की पूरी लिस्ट

6 मई से लेकर 12 मई तक का समय धार्मिक और ज्योतिष दोनों के लिहाज से बेहद खास है क्योंकि इस दौरान मोहिनी एकादशी, नृसिंह जयंती और वैशाख पूर्णिमा मनाई जाएगी। साथ ही चंद्र, मंगल और बुध ग्रह का गोचर भी हो रहा है। चलिए जानते हैं इस सप्ताह के महत्वपूर्ण व्रत-त्योहार और ग्रह गोचर की पूरी लिस्ट के बारे में।

Author Edited By : Nidhi Jain Updated: May 6, 2025 10:00
Weekly Vrat Tyohar 6 to 12 May 2025

आज यानी 6 मई 2025 को वैशाख माह की शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि है। साथ ही मघा नक्षत्र का संयोग बन रहा है। 12 मई 2025 को वैशाख माह का वैशाख पूर्णिमा के साथ समापन हो जाएगा, जिसके बाद ज्येष्ठ माह का आरंभ कृष्ण पक्ष के साथ होगा। इस दौरान मोहिनी एकादशी, भौम प्रदोष व्रत, नृसिंह जयंती और वैशाख पूर्णिमा आदि व्रत-त्योहार हैं। इसके अलावा बुध-मंगल समेत कई ग्रहों का राशि व नक्षत्र परिवर्तन भी होगा। चलिए जानते हैं 6 मई 2025 से लेकर 12 मई 2025 के व्रत-त्योहार और ग्रह गोचर की पूरी लिस्ट के बारे में।

साप्ताहिक व्रत-त्योहार की लिस्ट

  • 8 मई 2025, दिन गुरुवार- मोहिनी एकादशी व्रत
  • 9 मई 2025, दिन शुक्रवार- भौम प्रदोष व्रत
  • 11 मई 2025, दिन रविवार- नृसिंह जयंती
  • 12 मई 2025, दिन सोमवार- वैशाख पूर्णिमा, वैशाख स्नान और बुद्ध पूर्णिमा

ये भी पढ़ें- Video: 15 मई तक इस राशि पर पड़ेगा सूर्य गोचर का शुभ प्रभाव, रिश्तों में हो सकता है सुधार

---विज्ञापन---

मोहिनी एकादशी

हर साल वैशाख माह की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि के अगले दिन मोहिनी एकादशी का व्रत रखा जाता है, जिस दिन भगवान विष्णु के मोहिनी अवतार की पूजा की जाती है।

भौम प्रदोष व्रत

प्रत्येक माह की शुक्ल और कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है। लेकिन जब ये तिथि मंगलवार के दिन पड़ती है तो उसे भौम प्रदोष व्रत के नाम से जाना जाता है। इस दिन व्रत रखने के साथ-साथ भगवान शिव की पूजा करना शुभ माना जाता है।

---विज्ञापन---

नृसिंह जयंती

हर साल वैशाख माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को नृसिंह जयंती मनाई जाती है, जिस दिन भगवान विष्णु के नृसिंह अवतार की पूजा की जाती है।

वैशाख पूर्णिमा

हर साल वैशाख माह में आने वाली पूर्णिमा तिथि को वैशाख पूर्णिमा मनाई जाती है, जिस दिन विष्णु जी, मां लक्ष्मी और चंद्र देव की पूजा करना शुभ रहता है। इस दिन सूर्योदय से पहले किसी पवित्र नदी में स्नान करने से भी पापों से मुक्ति मिलती है।

बुद्ध पूर्णिमा

प्राचीन काल में वैशाख माह की पूर्णिमा तिथि को गौतम बुद्ध का जन्म हुआ था। इसलिए हर साल इस तिथि पर बुद्ध पूर्णिमा का पर्व मनाया जाता है।

साप्ताहिक ग्रह गोचर की लिस्ट

  • 6 मई 2025 को दोपहर 03:51 मिनट पर चंद्र देव पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र में गोचर करेंगे।
  • 7 मई 2025 को सुबह 04:13 मिनट पर बुध देव मेष राशि में गोचर करेंगे।
  • 7 मई 2025 को शाम 06:16 मिनट पर चंद्र देव उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र में गोचर करेंगे।
  • 8 मई 2025 को सुबह 12:57 मिनट पर चंद्र देव कन्या राशि में गोचर करेंगे।
  • 8 मई 2025 को रात 09:06 मिनट पर चंद्र देव हस्त नक्षत्र में गोचर करेंगे।
  • 10 मई 2025 को सुबह 12:08 मिनट पर चंद्र देव चित्रा नक्षत्र में गोचर करेंगे।
  • 10 मई 2025 को दोपहर 01:42 मिनट पर चंद्र देव तुला राशि में गोचर करेंगे।
  • 11 मई 2025 को सुबह 03:15 मिनट पर चंद्र देव स्वाति नक्षत्र में गोचर करेंगे।
  • 11 मई 2025 को दोपहर 01:26 मिनट पर सूर्य देव कृतिका नक्षत्र में गोचर करेंगे।
  • 12 मई 2025 को सुबह 06:17 मिनट पर चंद्र देव विशाखा नक्षत्र में गोचर करेंगे।
  • 12 मई 2025 को सुबह 08:55 मिनट पर मंगल देव आश्लेषा नक्षत्र में गोचर करेंगे।

ये भी पढ़ें- Shani Jayanti 2025: शनि जयंती पर शुभ और शुक्ल योग का महासंयोग, 3 राशियों को हो सकता है फायदा

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Edited By

Nidhi Jain

First published on: May 06, 2025 10:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें