महाभारत के महान ज्ञानी और नीतिज्ञ विदुर ने अपने नीति शास्त्र में कई महत्वपूर्ण बातें बताई हैं, जो जीवन को सफल और सुखी बनाने में सहायक होती हैं। विशेष रूप से पति-पत्नी के रिश्ते को मधुर बनाए रखने के लिए विदुर नीति में कुछ खास बातें बताई गई हैं, जिन्हें ध्यान में रखकर वैवाहिक जीवन को सहज और खुशहाल बनाया जा सकता है।
हर दांपत्य जीवन में प्रेम, समझदारी और सामंजस्य जरूरी होता है। लेकिन कुछ बातें ऐसी होती हैं, जिन्हें साझा करने से रिश्ते में अनावश्यक तनाव और असंतोष आ सकता है। विदुर नीति के अनुसार, हर महिला को अपने पति से कुछ बातों को या तो सोच-समझकर बताना चाहिए या फिर उन्हें छिपा लेना ही बेहतर होता है। आइए जानते हैं वे 5 बातें, जिनका ध्यान रखने से आपका वैवाहिक जीवन मधुर और सुखद बना रहेगा।
ये भी पढ़ें: ये 5 राशियां बिना सोचे-समझे करती हैं खर्च, फिजूलखर्ची में हैं अव्वल
किसी अन्य से पति की तुलना
हर व्यक्ति की अपनी एक अलग पहचान और विशेषता होती है। विदुर नीति के अनुसार, यदि कोई महिला अपने पति की तुलना अपने पूर्व प्रेमी या किसी अन्य व्यक्ति से करती है, तो इससे उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुंच सकती है। तुलना करना रिश्ते में असुरक्षा और असंतोष को जन्म दे सकता है। इससे पति को यह लग सकता है कि उनकी पत्नी उन्हें कमतर आंक रही है। इसलिए अपने पति की खूबियों को पहचानें और उन्हें प्रोत्साहित करें, न कि किसी और से तुलना करें।
पति के परिवार की आलोचना
पति-पत्नी के रिश्ते में आपसी सम्मान और अपनापन तभी बढ़ता है जब वे एक-दूसरे के परिवार की इज्जत करते हैं। विदुर नीति में बताया गया है कि यदि आपको अपने पति के माता-पिता या रिश्तेदारों की कोई आदत पसंद नहीं है, तो इसे कठोर शब्दों में कहने से बचें। इससे रिश्ते में दरार आ सकती है। अपने विचारों को संयम और समझदारी से रखें, ताकि पति को यह न लगे कि आप उनके परिवार का अपमान कर रही हैं।
पति की आर्थिक स्थिति पर टिप्पणी
पुरुषों के लिए उनकी आर्थिक स्थिति और करियर बहुत मायने रखते हैं। विदुर नीति के अनुसार, यदि कोई महिला बार-बार अपने पति की सैलरी, तरक्की या आर्थिक स्थिति को लेकर नकारात्मक बातें करती है, तो यह उनके आत्मविश्वास को प्रभावित कर सकता है। इससे उनके मन में असफलता की भावना घर कर सकती है और रिश्ते में तनाव आ सकता है। अपने पति को प्रोत्साहित करें और उनके प्रयासों की सराहना करें।
अन्य पुरुष की अत्यधिक प्रशंसा
विदुर जी ने यह भी कहा है कि यदि कोई महिला बार-बार किसी अन्य पुरुष की तारीफ करती है, चाहे वह दोस्त हो, सहकर्मी हो या कोई सेलिब्रिटी, तो इससे उसके पति को असुरक्षा महसूस हो सकती है। पुरुष स्वभाव से ही अपनी पत्नी का सबसे अधिक ध्यान और सम्मान चाहते हैं। यदि पत्नी बार-बार किसी अन्य व्यक्ति की प्रशंसा करती है, तो इससे पति के मन में असुरक्षा और ईर्ष्या की भावना आ सकती है, जिससे रिश्ते में दरार पड़ सकती है। इसलिए रिश्ते में ईमानदारी और सम्मान बनाए रखें।
हर छोटी बात पर शिकायत
रिश्ते में छोटी-छोटी बातों को लेकर लगातार शिकायत करना या हर बात में कमी निकालना नकारात्मकता को जन्म दे सकता है। विदुर नीति के अनुसार, हर व्यक्ति में कुछ न कुछ कमियां होती हैं, लेकिन बार-बार शिकायत करने से रिश्ते में दूरी बढ़ सकती है। यदि कोई समस्या हो, तो उसे शांति और समझदारी से हल करने की कोशिश करें। बातचीत के माध्यम से हल निकालना ज्यादा फायदेमंद होता है।
ये भी पढ़ें: गोत्र क्या है, विवाह के लिए क्यों जरूरी है गोत्र-मिलान? जानें विस्तार से
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।