Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार, हमारे जीवन में ग्रहों का अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान होता है। इन नौ ग्रहों का हमारे जीवन पर निश्चित रूप से प्रभाव पड़ता है। शास्त्रों में यह भी कहा गया है कि सही प्रकार का गिलास न केवल आपके ग्रहों को संतुलित करता है बल्कि मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य में भी सुधार लाता है।
हर व्यक्ति के लिए एक ही प्रकार का गिलास उपयोगी नहीं होता। यह आपकी कुंडली, जन्म नक्षत्र और ग्रहों की स्थिति पर निर्भर करता है। तो आइए जानते हैं कि वास्तु शास्त्र के अनुसार कौन-से गिलास में पानी पीना आपके स्वास्थ्य, सौभाग्य, ग्रहों और शांति के लिए लाभदायक हो सकता है।
चांदी का गिलास
वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर आपका चंद्रमा कमजोर है और आप अत्यधिक भावुक हैं मानसिक रूप से अस्थिर रहते हैं या डिप्रेशन से जूझ रहे हैं तो आपको चांदी के गिलास में पानी पीना चाहिए। इससे चंद्रमा और राहु दोनों संतुलित होते हैं। इसके साथ ही यह मन को शांति और भावनात्मक स्थिरता प्रदान करते है।
View this post on Instagram
तांबे का गिलास
वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर आपकी कुंडली में सूर्य और मंगल ग्रह कमजोर हैं तो तांबे का गिलास आपके लिए बहुत उपयोगी हो सकता है। सूर्य खराब होने पर आत्मविश्वास की कमी हो जाती है और मंगल के दोष से गुस्सा, ऊर्जा का असंतुलन और जीवन में स्थिरता की कमी दिखने लगती है। ऐसे लोगों को तांबे के गिलास में प्रतिदिन पानी पीना चाहिए। यह दोष दूर कर सकता है साथ ही व्यक्ति के जीवन में ऊर्जा, आत्मबल और प्रगति आती है।
पीतल का गिलास
वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर बुध ग्रह कमजोर है और जीवन में स्थिरता नहीं है बार-बार आर्थिक हानि हो रही है या आप पैसे की बचत नहीं कर पा रहे हैं तो आपको पीतल के गिलास में पानी पीना चाहिए। यह बुध को संतुलित करता है और आर्थिक स्थिति में सुधार लाने में सहायक होता है।
स्टील का गिलास
वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर आपका गुरु ग्रह कमजोर है तो यह एक उपाय आपके लिए काफी कारगर साबित हो सकता है। रात में एक स्टील का गिलास लें, उसमें पानी भरें और उसमें सोने की अंगूठी डालकर पूरी रात रखें। सुबह उठकर खाली पेट इस पानी को पी जाएं। इस उपाय से गुरु और सूर्य ग्रह दोनों मजबूत होते हैं और जीवन में उन्नति के मार्ग खुलते हैं।
ये भी पढ़ें-घर में इन जगहों पर भूलकर भी न रखें जूते-चप्पल, गंभीर बीमारियों का हो सकते हैं शिकार!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है