---विज्ञापन---

Religion

Vastu Shastra: सावधान! कहीं आप भी तो खुला नहीं छोड़ते ये 5 चीजें, पीछा नहीं छोड़ती है दुर्भाग्य और दरिद्रता

वास्तु शास्त्र के अनुसार, 5 चीजों को खुला छोड़ना नकारात्मक ऊर्जा को आमंत्रित करता है। यह आदत घर में दरिद्रता और दुर्भाग्य का कारण बन सकती है। समय रहते सतर्क रहकर इन गलतियों से बचना आवश्यक है। आइए जानते हैं, क्या हैं ये 5 चीजें?

Author Edited By : Shyam Nandan Updated: Apr 11, 2025 22:30
home-vastu-shastra

हमारे जीवन में छोटी-छोटी आदतें भी बड़ी परेशानियों का कारण बन सकती हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार, कुछ चीजें अगर हम खुली छोड़ देते हैं, तो वे न सिर्फ नकारात्मक ऊर्जा को बुलावा देती हैं, बल्कि हमारे घर में दरिद्रता और दुर्भाग्य का प्रवेश भी करवा सकती हैं। अगर आप भी जाने-अनजाने यहां बताई गई 5 चीजों को खुला छोड़ते हैं, तो समय रहते सतर्क हो जाइए। क्योंकि, इन 5 चीजो को खुली छोड़ना भारी पड़ सकता है और घर में दरिद्रता और दुर्भाग्य घुस आती है।

दूध को बिना ढंके रखना नहीं है सही

भारतीय परंपरा में दूध को शुद्धता, समृद्धि और शुभता का प्रतीक माना गया है। लेकिन कई बार हम दूध को गैस पर उबालने के बाद या रखने के दौरान बिना ढंके छोड़ देते हैं। ऐसा करने से न सिर्फ उसमें गंदगी या कीटाणु गिर सकते हैं, बल्कि मान्यता है कि इससे घर की सुख-शांति भी प्रभावित होती है। साथ ही दांपत्य जीवन में खटपट और आर्थिक तंगी का कारण बन सकता है।

---विज्ञापन---

क्या करें: दूध को हमेशा ढक्कन से ढंक कर रखें, चाहे वह फ्रिज में हो या रसोई में।

ये भी पढ़ें: घर के मुख्य द्वार की ये 8 गलतियां पड़ सकती हैं भारी, रुक सकती है घर की बरकत; जानें आसान उपाय

---विज्ञापन---

अलमारी खुली छोड़ना धन की बर्बादी

अलमारी सिर्फ कपड़े या पैसे रखने की जगह नहीं, बल्कि ये हमारे घर की समृद्धि की प्रतीक मानी जाती है। जब अलमारी खुली रहती है, तो ऐसा माना जाता है कि धन की देवी लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं, जिससे धन का अपव्यय बढ़ता है और बरकत कम हो जाती है।

क्या करें: हमेशा अलमारी का दरवाजा बंद रखें और उसमें साफ-सफाई बनाए रखें।

पढ़ने के बाद किताबें खुली न छोड़ें

किताबें ज्ञान की खान होती हैं। इनका वास्ता बुध ग्रह से है, जो बुद्धि और विवेक के कारक स्वामी ग्रह हैं। लेकिन अक्सर लोग किताब पढ़ने के बाद उसे ऐसे ही खुला छोड़ देते हैं। इससे आपकी एकाग्रता कमजोर हो सकती है और निर्णय लेने की क्षमता पर असर पड़ता है।

क्या करें: किताब पढ़ने के बाद उसे बंद करके उचित जगह पर रखें। यह आदत न सिर्फ मानसिक रूप से फायदेमंद है, बल्कि अनुशासन का प्रतीक भी है।

भूल से भी खुला न छोड़ें खाना

भोजन हमारे जीवन की ऊर्जा है। इसे देवी अन्नपूर्णा का आशीर्वाद माना गया है। जब हम खाना खुला छोड़ते हैं, तो उसमें नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश कर सकती है, साथ ही कीटाणु भी। इससे बीमारियों का खतरा बढ़ता है। घर में धन की कमी आ सकती है।

क्या करें: खाने को हमेशा ढक्कन से ढंके रखें और जितना चाहिए उतना ही परोसें।

नमक खुला रखना बन सकता है तनाव की वजह

वास्तु शास्त्र के अनुसार, नमक का संबंध चंद्रमा से होता है, जो हमारे मन को नियंत्रित करता है। नमक खुला छोड़ना मानसिक अशांति, पारिवारिक तनाव और अस्थिरता का कारण बन सकता है। इससे घर का माहौल भी नकारात्मक बन सकता है।

क्या करें: नमक को हमेशा ढक्कन वाले डिब्बे में ही रखें और रसोई में उसे साफ-सुथरे स्थान पर रखें।

ये भी पढ़ें: गजब के इंटेलिजेंट होते हैं इन 3 तारीखों में जन्मे लोग, लेकिन लव के मामले में हैं थोड़े अनलकी

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Edited By

Shyam Nandan

First published on: Apr 11, 2025 10:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें