---विज्ञापन---

Religion

Kitchen Vastu Tips: गरीबी और दुख का कारण बनते हैं रसोई से जुड़े वास्तु दोष, बरकत के लिए जान लें वास्तु नियम

Kitchen Vastu Shastra: रसोई से जुड़े कई वास्तु के नियम होते हैं जिन्हेें मानने पर घर में बरकत और सुख-समृद्धि आती है. अगर वास्तु नियमों का पालन न किया जाए तो यह दरिद्रता और दुख का कारण बनता है.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Sep 27, 2025 09:22
Kitchen Vastu Shastra
Credit - News 24 Gfx

Vastu Tips for Kitchen: वास्तु शास्त्र में हर चीज से जुड़े नियमों के बारे में बताया गया है. वास्तु में रसोई के भी कई नियम बताए गए हैं. रसोई के वास्तु दोष के कारण गरीबी और दुख का सामना करना पड़ता है. वास्तु दोष को दूर कर आप घर में सुख-समृद्धि और बरकत ला सकते हैं. आप रसोई में इन गलतियों को करते हैं तो ऐसा करना बंद कर दें. यह वास्तु दोष का कारण है. चलिए आपको रसोईघर से जुड़े इन वास्तु के बारे में बताते हैं.

रसोई घर से जुड़े वास्तु नियम

तवे से जुड़ा वास्तु दोष

---विज्ञापन---

अक्सर लोग रसोई में रोटी बनाने के बाद तवे को गैस पर रखा ही छोड़ देते हैं. लेकिन यह वास्तु दोष का कारण बनता है. रोटी बनाने के बाद तवे को ठंडा और साफ करके गैस से हटा देना चाहिए. इसके अलावा तवा कभी भी उल्टा नहीं रखना चाहिए.

न रखें टूटा हुआ बर्तन

---विज्ञापन---

रसोई में कोई बर्तन चटक जाता है या हल्का सा टूट जाता है तो लोग इसे ऐसे ही इस्तेमाल करते रहते हैं. यह गलत होता है. वास्तु की दृष्टि से यह सही नहीं है आपको रसोई से टूटे हुए बर्तन को बाहर निकाल देना चाहिए.

ये भी पढ़ें – Lucky Moles: शरीर के इन हिस्सों पर है तिल तो लकी हैं आप, जानिए क्या कहता है सामुद्रिक शास्त्र

जूठा और बासी भोजन

रसोई में जूठा और बासी खाना नहीं रखना चाहिए. यह गलत होता है. इसकी वजह से वास्तु दोष का सामना करना पड़ता है. खाना खाने के बाद आपको बचा हुआ खाना रसोई में नहीं रखना चाहिए. इसके अलावा गुथा हुआ आटा भी रसोई में न रखें.

खाली डिब्बे न रखें

लोग रसोई घर में सामान रखने के लिए डिब्बे रखते हैं. इनमें वह मसाले और जरूरत की चीजों को भरकर रखते हैं. आपको रसोई में खाली डिब्बा नहीं रखना चाहिए. इससे वास्तु दोष लगता है. इससे घर में दरिद्रता आती है. डिब्बों में हमेशा सामान भरकर रखना चाहिए.

रात को गंदे बर्तन न छोड़ें

खाना खाने के बाद रात को रसोई की सफाई करके सोना चाहिए. गंदे बर्तन रसोई में रखे रहते हैं तो इससे घर में दरिद्रता आती है और मां लक्ष्मी नाराज होती है. आपको रसोई वास्तु से जुड़ी इन सभी गलतियों को करने से बचना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.

First published on: Sep 27, 2025 09:22 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.