Vastu Tips For Temple: हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर के मंदिर से जुड़े कई नियम हैं जिनका पालन करना चाहिए. घर के पूजा घर में लोग भगवान की मूर्ति रखते हैं और इनका पूजन करते हैं. वास्तु के मुताबिक, पूजा घर में तीन प्रकार की प्रतिमा और तस्वीर को रखना शुभ नहीं होता है. यह आपके जीवन में मुश्किलों का कारण बनती है. अगर आपने घर के मंदिर में इन मूर्तियों को रखा है तो इन्हें आज ही हटा दें. चलिए आपको इनके बारे में बताते हैं.
घर के मंदिर में न रखें ये 3 तस्वीर
मृत परिजनों की फोटो
कई लोग घर के मंदिर में मृत परिजनों की तस्वीर रखते हैं लेकिन यह गलत होता है. घर के मंदिर में कभी भी मृत पूर्वजों की तस्वीर नहीं रखनी चाहिए. इससे परिवार में तनाव बढ़ता है और मानसिक रूप से परेशानी का सामना करना पड़ता है. घर के मंदिर में मृत साधु-संत की तस्वीर या मूर्ति भी नहीं रखनी चाहिए.
ये भी पढ़ें – Chanakya Niti: जिंदगी में कामयाब होना चाहते हो तो ऑफिस में इन 5 लोगों से रहें दूर, जानें क्या कहती है चाणक्य नीति?
गणेश जी की नाचती हुई प्रतिमा
गणेश जी की नाचती हुई प्रतिमा मंदिर में नहीं रखनी चाहिए. गणेश जी की नाचती हुई मूर्ति और तस्वीर न रखें. गणेश जी की बैठी हुई और आशीर्वाद देती मूर्ति मंदिर में रखना शुभ होता है. इससे जीवन में सुख-समृद्धि और सौभाग्य बढ़ता है.
इन देवी-देवताओं की मूर्ति न रखें
घर के मंदिर मेें आप काली मां, राहु-केतु और शनि देव की मूर्ति न रखें. यह देवी-देवता उग्र माने जाते हैं. इनकी तस्वीर मंदिर में लगाने से जीवन में संकट और परेशानी बढ़ सकती है. घर के मंदिर में हमेशा शांत स्वभाव वाले भगवान की तस्वीर रखें.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.