Tuesday Remedies : मंगलवार का दिन मंगल ग्रह से प्रभावित होता है, जो मेष और वृश्चिक राशि के स्वामी हैं। यह ग्रह मेहनत, नेतृत्व और साहस को बढ़ाता है, लेकिन अगर कुंडली में मंगल कमजोर या अशुभ हो, तो यह गुस्सा, दुर्घटना का कारण बनता है। इसके साथ ही रिलेशनशिप्स में तनाव भी ला सकता है। भगवान हनुमान की पूजा मंगल के दुष्प्रभाव को कम करती है। मंगलवार को किए गए कुछ उपाय न केवल मंगल की पॉजिटिव एनर्जी को बूस्ट करते हैं, बल्कि जीवन में स्थिरता और कॉन्फिडेंस भी लाते हैं। आइए जानते हैं कि मंगलवार के दिन किन उपायों को किया जा सकता है?
तांबे की कील का उपाय
मंगलवार की सुबह स्नान के बाद एक छोटी तांबे की कील लें। इसे हनुमान मंदिर में ले जाएं। हनुमान जी के सामने ‘ॐ हं हनुमते नमः’ मंत्र का 21 बार जाप करें। कील को लाल कपड़े में लपेटकर अपने घर के मुख्य दरवाजे के ऊपर टांग दें। अगर मंदिर जाना संभव न हो तो घर में हनुमान जी की तस्वीर के सामने यह उपाय करें। कील को हर 3 महीने में बदलें और पुरानी कील को बहते पानी में प्रवाहित करें। यह उपाय घर में नकारात्मक ऊर्जा और बाहरी बाधाओं को रोकता है। मंगल दोष के कारण करियर या रिलेशनशिप्स में आ रही रुकावटें दूर होती हैं।
लाल मिर्च और गुड़ का उपाय
मंगलवार दोपहर 12 बजे के बाद 7 लाल मिर्च और 7 छोटे गुड़ के टुकड़े लें। इन्हें लाल कपड़े में बांधकर किसी हनुमान मंदिर में दान करें। दान करते समय हनुमान जी का नाम 11 बार बोलें। अगर मंदिर न जा सकें, तो इसे किसी जरूरतमंद को दे दें। यह उपाय मंगल के कारण होने वाले कर्ज, विवाद और मानसिक तनाव को कम करता है। फाइनेंशियल ग्रोथ में मदद मिलती है। इस दान को गुप्त रूप से ही करना है।
अनार के पत्तों का उपाय
मंगलवार सुबह अनार के पेड़ से 5 ताजा पत्ते तोड़ें। इन्हें गंगाजल से धोकर हनुमान जी की मूर्ति के सामने रखें। ‘ॐ रामदूताय नमः’ मंत्र का 21 बार जाप करें। इसके बाद पत्तों को लाल धागे में बांधकर अपनी तिजोरी या पर्स में रखें। यह उपाय रिलेशनशिप्स में इमोशनल बैलेंस लाता है और फाइनेंशियल स्टेबिलिटी बढ़ाता है। मंगल के कारण होने वाली हेल्थ प्रॉब्लम्स जैसे ब्लड प्रेशर या चोट से राहत मिलती है। पत्ते सूखने पर उन्हें बदल दें और पुराने पत्तों को पेड़ के नीचे रख दें।
मंगल यंत्र के साथ मिट्टी का दीपक
मंगलवार शाम को एक छोटा तांबे का मंगल यंत्र लें। इसे गंगाजल से धोकर हनुमान जी के सामने रखें। एक मिट्टी के दीपक में सरसों का तेल और लाल फूल की पंखुड़ियां डालकर जलाएं। दीपक को यंत्र के पास रखें और ‘ॐ भौमाय नमः’ मंत्र का 108 बार जाप करें। जाप के बाद यंत्र को लाल कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रखें। यह उपाय मंगल दोष को कम करता है और करियर में नई ऑपर्चुनिटीज लाता है। घर में पॉजिटिव एनर्जी बढ़ती है। दीपक की राख को घर के बाहर किसी पेड़ के नीचे डाल दें।
अरहर की दाल का उपाय
मंगलवार सुबह 100 ग्राम तुअर दाल लें। इसे लाल कपड़े में बांधकर हनुमान जी के मंदिर में अर्पित करें। चढ़ाने से पहले ‘ॐ हनुमते रुद्रात्मकाय नमः’ मंत्र का 21 बार जाप करें। इसके बाद मंदिर में बैठकर हनुमान जी से अपनी मनोकामना कह दें। अगर मंदिर न जा सकें, तो इसे घर में पूजा स्थल पर रखें और अगले मंगलवार को इस दाल का दान करें। यह उपाय दुश्मनों और बाहरी नकारात्मकता से सुरक्षा देता है। करियर में कॉन्फिडेंस और सक्सेस बढ़ता है। दाल साफ और बिना टूटी हुई हो।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी अंक ज्योतिष मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें- सैलरी इंक्रीमेंट और प्रमोशन दिलाएंगे ये 5 पावरफुल उपाय, ऑफिस डेस्क पर अपनाएं