---विज्ञापन---

Religion

मंगलवार के ये 5 उपाय, पूरी करेंगे सारी मनोकामनाएं!

मंगलवार का दिन भगवान हनुमान और मंगल ग्रह को समर्पित होता है। इसके साथ ही यह दिन कामनाओं की पूर्ति के लिए भी बेहद खास माना गया है। माना जाता है कि इस दिन कुछ खास उपायों को करने से हर प्रकार की मनोकामना की पूर्ति हो जाती है।

Author Edited By : Mohit Tiwari Updated: Apr 29, 2025 08:00
Tuesday Remedies

हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन भगवान हनुमान और मंगल ग्रह को समर्पित माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मंगल ग्रह साहस, ऊर्जा, और इच्छाशक्ति का प्रतीक है। यदि आपकी मनोकामनाएं पूरी नहीं हो रही हैं या जीवन में बाधाएं आ रही हैं, तो मंगलवार के दिन कुछ विशेष ज्योतिषीय उपाय करने से आपकी इच्छाएं पूरी हो सकती हैं और जीवन में सकारात्मक बदलाव आ सकता है।

हनुमान चालीसा का पाठ

हनुमान चालीसा का पाठ मंगलवार के दिन विशेष रूप से फलदायी माना जाता है। यह उपाय न केवल मनोकामनाओं को पूरा करता है, बल्कि जीवन से नकारात्मकता को भी दूर करता है। मंगलवार को सुबह स्नान करने के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण करें। इसके बाद हनुमान मंदिर जाएं या घर में ही हनुमान जी की मूर्ति या चित्र के सामने दीप जलाएं। अब श्रद्धापूर्वक हनुमान चालीसा का 7 बार पाठ करें। पाठ के दौरान अपनी मनोकामना को मन में दोहराएं। यह उपाय मंगल ग्रह के दोषों को शांत करता है और भगवान हनुमान का आशीर्वाद प्राप्त होता है, जो आपकी इच्छाओं को पूर्ण करने में सहायक होता है।

---विज्ञापन---

मंगल यंत्र की पूजा

ज्योतिष में मंगल यंत्र को मंगल ग्रह की शक्ति को संतुलित करने का एक शक्तिशाली माध्यम माना जाता है। मंगलवार के दिन मंगल यंत्र की पूजा करने से मनोकामनाएं शीघ्र पूरी होती हैं। इस उपाय के लिए मंगलवार की सुबह मंगल यंत्र को गंगाजल से शुद्ध करें। फिर इसे लाल कपड़े पर स्थापित करें। यंत्र को लाल चंदन, लाल पुष्प, और गुड़ का भोग अर्पित करें। इसके बाद ‘ॐ क्रां क्रीं क्रौं सः भौमाय नमः’ मंत्र का 108 बार जाप करें। इस उपाय से मंगल ग्रह की कृपा प्राप्त होती है, जो आपके कार्यों में सफलता दिलाती हैऔर मनोकामना पूर्ति में सहायता करती है।

लाल वस्त्र और गुड़ का दान

मंगलवार के दिन लाल रंग का विशेष महत्व है, क्योंकि यह मंगल ग्रह का प्रिय रंग है। इस दिन लाल वस्त्र, लाल मसूर की दाल, या गुड़ का दान करना अत्यंत शुभ माना जाता है। मंगलवार को किसी जरूरतमंद व्यक्ति को इन चीजों का दान करें। दान करने से पहले सामग्री को हनुमान जी के सामने रखकर प्रार्थना करें कि आपकी मनोकामना पूर्ण हो। यह उपाय न केवल मंगल ग्रह के नकारात्मक प्रभाव को कम करता है, बल्कि आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी करता है। दान करते समय मन में अपनी इच्छा को दोहराएं और श्रद्धा बनाए रखें।

---विज्ञापन---

सुंदरकांड का पाठ

सुंदरकांड का पाठ मंगलवार के दिन करने से भगवान हनुमान की विशेष कृपा प्राप्त होती है। सुंदरकांड में भगवान राम और हनुमान जी की भक्ति और शक्ति का वर्णन है, जो मनोकामनाओं को पूर्ण करने में सहायक है। मंगलवार को सूर्योदय के समय स्नान कर स्वच्छ वस्त्र पहनें। इसके बाद हनुमान जी और भगवान राम की मूर्ति के सामने बैठकर सुंदरकांड का पाठ करें। पाठ के बाद हनुमान जी को लड्डू या केले का भोग लगाएं। इस उपाय को नियमित रूप से करने से आपकी इच्छाएं शीघ्र पूरी हो सकती हैं और जीवन की बाधाएं दूर होती हैं।

मंगलवार का व्रत

मंगलवार का व्रत रखना मनोकामना पूर्ति का एक प्रभावी ज्योतिषीय उपाय है। इस व्रत में दिनभर केवल फलाहार या सात्विक भोजन ग्रहण करें। सूर्यास्त के बाद हनुमान मंदिर में जाकर हनुमान जी को लाल सिंदूर और चमेली का तेल अर्पित करें। इसके बाद ‘ॐ हं हनुमते नमः’ मंत्र का 108 बार जाप करें। व्रत के दौरान अपनी मनोकामना को मन में दोहराएं और भगवान हनुमान से प्रार्थना करें। यह व्रत मंगल ग्रह के दोषों को शांत करता है और आपकी इच्छाओं को पूर्ण करने में सहायता करता है।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्रों पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें- पति से भूलकर भी शेयर न करें ये 5 बातें, बर्बाद हो सकती है लाइफ!

HISTORY

Edited By

Mohit Tiwari

First published on: Apr 29, 2025 07:12 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें