---विज्ञापन---

Religion
live

Surya Grahan 2025 Live: आज 21 सितंबर की रात लगेगा सूर्य ग्रहण, जानें भारत में दिखेगा या नहीं?

Surya Grahan 2025 Live Updates: खगोलीय दृष्टिकोण से आज यानी 21 सितंबर 2025 का दिन खास है क्योंकि आज साल का दूसरा व आखिरी सूर्य ग्रहण लगने वाला है. इस ग्रहण की कुल अवधि 4 घंटे 24 मिनट की होगी. चलिए अब जानते हैं सूर्य ग्रहण के सही समय और इससे जुड़ी मुख्य बातों के बारे में.

Author Written By: Nidhi Jain Author Published By : Nidhi Jain Updated: Sep 21, 2025 09:46
Surya Grahan Live Updates
सांकेतिक फोटो, Credit- News24 Graphics

Solar Eclipse, Surya Grahan 2025 Live Updates: सूर्य ग्रहण को धार्मिक और ज्योतिष दोनों के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जाता है. ये एक खगोलीय घटना होती है, जिसका असर न सिर्फ राशियों पर पड़ता है बल्कि प्रकृति पर भी अच्छा-खासा प्रभाव देखने को मिलता है. इसके अलावा पशु-पक्षियों के व्यवहार में भी परिवर्तन आता है. वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखें, तो जब धरती और सूर्य के बीच से चंद्रमा होकर गुजरता है, तो सूर्य की रोशनी पृथ्वी पर नहीं पहुंच पाती है जिसे ही सूर्य ग्रहण कहा जाता है.

द्रिक पंचांग के अनुसार, आज यानी 21 सितंबर, वार रविवार को साल 2025 का दूसरा व आखिरी आंशिक सूर्य ग्रहण लगेगा. यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा और न ही इसका सूतक काल मान्य होगा. इससे पहले 29 मार्च 2025 को खण्डग्रास सूर्य ग्रहण लगा था।

---विज्ञापन---

सूर्य ग्रहण कहां-कहां दिखाई देगा, इसका समय क्या होगा और ऐसी ही सभी जानकारी के लिए बने रहें न्यूज24 लाइव के साथ…

---विज्ञापन---
10:25 (IST) 21 Sep 2025
Surya Grahan Live Updates: सूर्य ग्रहण के दौरान क्या न करें?
  • किसी से झूठ न बोलें.
  • किसी का अपमान न करें.
  • खाना न खाएं और न ही बनाएं.
  • सोने से बचें.
  • घर से बाहर न निकलें.
  • नया काम शुरू न करें.
  • नाखून, बाल और दाढ़ी न काटें.
  • देवी-देवताओं की आरती न करें.
  • देवी-देवता की मूर्ति व तस्वीर और पूजनीय पेड़-पौधों को स्पर्श न करें.
  • नुकीली चीजों का इस्तेमाल न करें.
  • ग्रहण के दौरान बाल नहीं धोने चाहिए.
  • 10:06 (IST) 21 Sep 2025
    Surya Grahan Live Updates: आज सूर्य ग्रहण के दौरान क्या करें?

    09:44 (IST) 21 Sep 2025
    Surya Grahan Live Updates: किन देशों में आज नहीं दिखेगा सूर्य ग्रहण?
  • भारत
  • पाकिस्तान
  • श्रीलंका
  • नेपाल
  • अफगानिस्तान
  • यूएई
  • अफ्रीका
  • यूरोप
  • उत्तरी अमेरिका
  • दक्षिणी अमेरिका
  • 09:24 (IST) 21 Sep 2025
    Surya Grahan Live Updates: आज कहां-कहां दिखाई देगा सूर्य ग्रहण?
  • ऑस्ट्रेलिया
  • अंटार्कटिका
  • अफ्रीका
  • हिंद महासागर
  • दक्षिण प्रशांत महासागर
  • अटलांटिक महासागर
  • दक्षिणी महासागर
  • पोलिनेशिया
  • मेलानेशिया
  • माइक्रोनेशिया
  • न्यूजीलैंड
  • ऑकलैंड
  • क्राइस्टचर्च
  • वेलिंग्टन
  • नॉरफॉक द्वीप
  • 09:13 (IST) 21 Sep 2025
    Surya Grahan Live Updates: आज किस समय लगेगा सूर्य ग्रहण?

    द्रिक पंचांग के अनुसार, आज 21 सितंबर की रात 10 बजकर 59 मिनट से लेकर 22 सितंबर की सुबह 03 बजकर 24 मिनट तक सूर्य ग्रहण लगेगा, जिसकी कुल अवधि 04 घंटे 24 मिनट है.

    First published on: Sep 21, 2025 09:12 AM

    संबंधित खबरें

    Leave a Reply

    You must be logged in to post a comment.