---विज्ञापन---

Religion

Sundarkand Path Benefits: घर में हर रोज करें सुंदरकांड का पाठ, डूबा हुआ धन भी आ जाएगा वापस

Sundarkand Path Benefits: रामचरितमानस के सुंदरकांड को सबसे शुभ अध्याय माना गया है . मान्यता है कि रोजाना इसका पाठ करने से मानसिक शांति मिलती है, आर्थिक संकट दूर होते हैं और कहते हैं कि इसके पाठ से डूबा धन भी वापस आ सकता है? आइए जानें सुंदरकांड पाठ के प्रमुख लाभ और सही पाठ विधि .

Author Written By: Shyamnandan Updated: Jan 18, 2026 21:01
Sundarkand-Path-Benefits
खबर सुनें
News24 एआई आवाज़

Sundarkand Path Benefits: हिन्दू धर्म में सुंदरकांड को अत्यंत पवित्र और प्रभावशाली अध्याय माना गया है . रामचरितमानस का यह भाग हनुमान जी की शक्ति, भक्ति और विजय का प्रतीक है . धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, घर में नियमित रूप से सुंदरकांड का पाठ करने से न केवल मानसिक शांति मिलती है, बल्कि जीवन से जुड़ी कई परेशानियां भी धीरे-धीरे दूर होने लगती हैं . खासकर आर्थिक संकट, तनाव और नकारात्मकता से जूझ रहे लोगों के लिए इसे विशेष लाभकारी बताया गया है . आइए जानते हैं, सुंदरकांड पाठ के और क्या-क्या लाभ होते हैं और इसका पाठ किस तरह से करना चाहिए?

सुंदरकांड पाठ से दूर होती है आर्थिक तंगी

मान्यता है कि रोज सुंदरकांड का पाठ करने से धन से जुड़ी रुकावटें कम होती हैं . जो लोग लंबे समय से पैसों की परेशानी झेल रहे हैं, उनके लिए यह पाठ उम्मीद की किरण बन सकता है . नियमित पाठ से व्यक्ति का मन मजबूत होता है और निर्णय क्षमता बेहतर होती है . इससे कार्यक्षेत्र में भी सकारात्मक परिणाम मिलने लगते हैं .

---विज्ञापन---

घर में बढ़ती है शांति और सकारात्मकता

सुंदरकांड का पाठ घर के वातावरण को शुद्ध करता है . ऐसा कहा जाता है कि इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और घर में शांति का वास होता है . परिवार के सदस्यों के बीच आपसी समझ बेहतर होती है . छोटे-मोटे तनाव और कलह अपने आप कम होने लगते हैं .

कम समय में भी मिलता है लाभ

अगर सुबह ज्यादा समय न मिले तो केवल दस मिनट का पाठ भी पर्याप्त माना गया है . नियमितता सबसे अहम है . रोज थोड़ा समय निकालकर पाठ करने से मन एकाग्र रहता है और दिन की शुरुआत सकारात्मक सोच के साथ होती है . स्नान के बाद साफ स्थान पर बैठकर पाठ करना अधिक शुभ माना गया है .

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Kuber ka Paudha: पैसों की कमी से परेशान हैं, घर की इस दिशा में लगाएं कुबेर का पौधा, जमकर बरसेगा धन

आत्मविश्वास और साहस में वृद्धि

सुंदरकांड हनुमान जी के पराक्रम का वर्णन करता है . इसका पाठ करने से व्यक्ति के भीतर आत्मविश्वास और साहस बढ़ता है . डर, भ्रम और असमंजस की स्थिति कम होती है . कठिन परिस्थितियों में भी धैर्य बनाए रखने की शक्ति मिलती है .

पूजा स्थान और दिशा का महत्व

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, घर के ईशान कोण में पूजा स्थान बनाना शुभ होता है . इस दिशा में तुलसी या केला का पौधा लगाना भी लाभकारी बताया गया है . सुंदरकांड के पाठ के साथ यह उपाय करने से आर्थिक स्थिति में सुधार के संकेत मिल सकते हैं .

मानसिक सुकून और भक्ति का भाव

सुंदरकांड का नियमित पाठ मन को स्थिर करता है . चिंता और बेचैनी कम होती है . भक्ति भाव बढ़ने से जीवन के प्रति नजरिया सकारात्मक बनता है . यही कारण है कि कई लोग इसे अपनी दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बना चुके हैं .

यह भी पढ़ें: Magh Gupt Navratri 2026: माघ गुप्त नवरात्रि कल से शुरू, जानें घट-स्थापना मुहूर्त, महत्व और पूजा-विधि

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.

First published on: Jan 18, 2026 09:01 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.