Shardiya Navratri 2025: कन्या पूजन 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को किया जाएगा. 30 सितंबर को अष्टमी कन्या पूजन होगा. वहीं 1 अक्टूर को नवमी कन्या पूजन होगा. इसके बाद 2 अक्टूबर को दशहरा मनाया जाएगा. आज आपको कन्या पूजन से जु़ड़े नियमों के बारे में बताते हैं. वैसे तो कन्या पूजन के दौरान कई बातों का ध्यान रखना होता है लेकिन भोजन के लिए भी कई नियम हैं. कन्या पूजन में कन्याओं को क्या खिलाना चाहिए और क्या खाना नहीं खिलाना चाहिए. चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं.
कन्या पूजन में न खिलाएं ये चीजें
प्याज-लहसुन वाला खाना
खाने में किसी भी तरह से प्याज और लहसुन का इस्तेमाल नही करना चाहिए. पूरी तरह से सात्विक भोजन कन्या को परोसना चाहिए. नवरात्रि के दिनों घर का सभी भोजन भी सात्विक होना चाहिए. इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए.
ये भी पढ़ें- Video: दशहरा पर की गई इन 5 गलतियों से जीवनभर रहेंगे परेशान, जानें क्या करें और क्या नहीं?
बाजार का भोजन
बाजार से खाना लाकर कन्याओं को नहीं खिलाना चाहिए. बाजार का भोजन सही नहीं होता है. कन्याओं को पूरी तरह से शुद्ध और सात्विक भोजन खिलाना चाहिए. पहले माता रानी को भोग लगाएं इसके बाद कन्याओं को खाना खिलाएं.
बासी भोजन
घर में रखा बासी भोजन कन्या को नहीं परोसना चाहिए. यह गलत होता है. क्या पूजन में कन्याओं को प्रसन्न करने के लिए अच्छा और स्वादिष्ट भोजन परोसना चाहिए. वरना मां दुर्गा नाराज हो सकती हैं.
कन्या पूजन में क्या खिलाएं?
हलवा प्रसाद का रूप होता है. कन्या पूजन में सूजी का हलवा जरूर बनाना चाहिए. हलवा और काले चने कन्या को खिलाएं. इसके साथ ही पूरी कन्या को खिलानी चाहिए. आप खीर का प्रसाद कन्याओं को खिला सकते हैं. इसके साथ ही सब्जी, फल, मिठाई और नारियल कन्याओं को खिलाएं.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.