---विज्ञापन---

Good News: खुजली का धन से कनेक्शन, इन 5 अंगों के संकेतों से बदल सकती है किस्मत!

Good News: सामुद्रिक और शकुन शास्त्र के अनुसार, शरीर की छोटी-छोटी गतिविधियां कभी-कभी बड़े संकेत लेकर आती हैं। सामुद्रिक शास्त्र में वर्णन मिलता है कि शरीर में 5 अंगों की खुजली को शुभ संकेत मानते हुए अपने जीवन में आने वाले बदलावों का स्वागत करना चाहिए। ये न केवल सोच को सकारात्मक बनाते हैं बल्कि इनकम में भी इजाफा करते हैं। आइए जानते हैं, क्या हैं ये 5 संकेत?

Edited By : Shyam Nandan | Updated: Dec 22, 2024 17:50
Share :
haath-paanv-aur-sar-mein-khujli-ka-matlab

Good News: भारत की प्राचीन मान्यताओं और लोक विश्वासों में शरीर के विभिन्न हिस्सों में होने वाली गतिविधियों को शुभ और अशुभ संकेतों से जोड़ा गया है। इनका चर्चा सामुद्रिक शास्त्र, शकुन शास्त्र और ज्योतिष विज्ञान की पुस्तकों में मिलता है। इनमें से एक है शरीर के किसी हिस्से पर खुजली होना। यह सुनने में साधारण लगता है, लेकिन कई बार ये संकेत किस्मत और भविष्य में आने वाले बड़े बदलाव का इशारा देते हैं। विशेष रूप से, यदि सुबह उठते ही शरीर के 5 खास अंगों पर खुजली होती है, तो इसे सामुद्रिक शास्त्र में बेहद शुभ माना गया है और इसे भाग्य या धन से जोड़ा गया है। आइए जानते हैं, क्या हैं ये 5 संकेत?

हथेली पर खुजली

सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक, यदि सुबह उठते ही यदि हथेली में खुजली होती है, यह एक शुभ संकेत है। इसे अक्सर धनलाभ का संकेत माना जाता है। लेकिन इसमें एक बात खास यह है कि यह खुजलाहट पुरुष के दाहिने हाथ की हथेली और किसी महिला के बायें हाथ की हथेली में होनी चाहिए। दाहिने हाथ की हथेली में खुजली का कनेक्शन धन लाभ से है, मतलब यह कि जल्द ही अप्रत्याशित धन प्राप्त हो सकता है। यह नौकरी में प्रमोशन, व्यवसाय में लाभ, या कोई पुराना कर्ज वापस मिलने का संकेत हो सकता है। मान्यताओं के अनुसार, वहीं बाएं हाथ की हथेली में खुजली आमतौर पर खर्चों के बढ़ने का इशारा करती है। इसे भी सकारात्मक रूप में लिया जा सकता है, क्योंकि यह खर्च किसी शुभ कार्य के लिए हो सकता है। हालांकि यह अधिकतर धन हानि का संकेत देती है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा ने हनुमान चालीसा की हर पंक्ति को बताया महामंत्र, जानें उनके अनमोल विचार!

पैरों के तलवों पर खुजली

Liver Damage होने पर पैरों के तलवों में दिखते हैं 3 संकेत! Expert का क्या है कहना

---विज्ञापन---

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, पैरों के तलवों में खुजली का मतलब है कि यात्रा के संयोग बन रहे हैं और यह यात्रा सौभाग्य लेकर आ सकती है। उदाहरण के तौर पर यह यात्रा व्यापार के विस्तार के लिए हो सकती है। किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति से मिलने का मौका प्रदान कर सकती है, जो जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित कर सकते हैं। सामुद्रिक शास्त्र पैरों के तलवे में खुजली को भी पुरुष और स्त्री के लिए क्रमशः दायें और बायें अंग का विभाजन किया गया है। बता दें कि पैरों के तलवों की खुजली एक नए अध्याय की शुरुआत का संकेत हो सकती है। इसलिए इसे शुभ मानते हुए नई संभावनाओं के लिए तैयार रहना चाहिए।

सिर पर खुजली

सामुद्रिक शास्त्र के मुताबिक, यदि सुबह उठते ही सिर पर खुजली का अनुभव होना यह दर्शाता है कि आप अपने जीवन में किसी बड़े निर्णय के लिए तैयार हो रहे हैं। साथ ही यह भी संकेत मिलता है कि आपको आपकी मेहनत और प्रयास का फल मिलने वाला है। समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। कोई पुराना अटका हुआ कार्य पूरा होगा, जिससे आपको मानसिक और आर्थिक संतुष्टि मिलेगी।

अन्य अंगों पर खुजली के मायने

Itchy Eyes Home Remedies | How To Get Relief From Eye Allergies

  • आंख में खुजली: शकुन शास्त्र के अनुसार, यदि आंख में या उसके आस-पास खुजली हो, तो समझें कि कहीं से धन मिल सकता है।
  • छाती पर खुजली: यदि पुरुषों की छाती पर खुजली हो रही है, तो पिता की संपत्ति मिलने के संकेत हैं। वहीं महिलाओं की छाती पर खुजली होने का मतलब है कि संतान को कोई कष्ट या रोग हो सकता है।
  • होंठों पर खुजली: यदि होठों में खुजली हो, तो समझें कि स्वादिष्ट भोजन मिलने वाला है।
  • पीठ पर खुजली: यदि आपकी पीठ में खुजली हो रही है, तो सतर्क हो जाना चाहिए क्योंकि शकुन शास्त्र इसे बीमारी और कष्ट का सूचक माना गया है।

विज्ञान और विश्वास का तालमेल!

हालांकि खुजली के इन संकेतों को मुख्य रूप से प्राचीन मान्यताओं और संकेतों से जोड़ा जाता है, लेकिन आधुनिक जीवन में इसे मनोवैज्ञानिक और परिस्थितिजन्य संकेतों के रूप में भी देखा गया है। उदाहरण के लिए, सुबह की खुजली कई बार व्यक्ति की सकारात्मक सोच और उम्मीद का प्रतीक बन सकती है, तो अगली बार जब सुबह उठते ही इन 5 अंगों पर खुजली हो, तो समझें कि आपकी किस्मत चमकने वाली है! लेकिन सामुद्रिक शास्त्र में यह भी वर्णन है, जो काफी ध्यान देने वाली बात है, वह ये कि यदि ये खुजली बार-बार हो रही हो या लंबे समय तक बनी रहती है, तब इन्हें कोई ओमेन यानी शुभ संकेत नहीं मानना चाहिए, बल्कि यह कोई शारीरिक विकार हो सकता है। ऐसे जातक को किसी त्वचा विशेषज्ञ या चिकित्सक (डॉक्टर) से संपर्क करना चाहिए।

ये भी पढ़ें: इन 3 तारीखों में जन्मे लोगों पर रहती है शुक्र ग्रह और मां लक्ष्मी की खास कृपा, जीते हैं ऐशो-आराम की जिंदगी!

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Edited By

Shyam Nandan

First published on: Dec 22, 2024 04:26 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें