Direction of keeping Wealth: धन की सही दिशा में संरचना से न सिर्फ समृद्धि आती है, बल्कि यह जीवन में शांति और सुख भी लाता है. ज्योतिष के अनुसार, हर राशि का एक विशेष स्थान होता है, जहां धन रखने से न केवल आर्थिक स्थिति में सुधार होता है, बल्कि आंतरिक संतुलन भी बना रहता है. जानिए राशि अनुसार धन रखने के सही तरीके और उनके लाभ:
मेष राशि
मेष राशि के जातकों के लिए पश्चिम दिशा में धन रखना सर्वोत्तम होता है. इस स्थान पर लोहे का छल्ला रखें. शाम के समय धन का लेन-देन करने से अच्छे परिणाम मिलते हैं. इसके अलावा, इस दिशा में रखा धन आर्थिक सुख और समृद्धि में वृद्धि करता है.
वृष राशि
वृष राशि के जातकों के लिए घर की पूर्व दिशा में धन रखना शुभ माना जाता है. इस स्थान पर पीतल या सोने के सिक्के रखें. साथ ही, शाम के बाद धन का लेन-देन करने से बचें, क्योंकि इससे अपार धन लाभ होता है.
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों के लिए उत्तर दिशा सबसे अनुकूल होती है. इस दिशा में तांबे की वस्तु रखें, जैसे तांबे की कटोरी या सिक्का. मंगलवार के दिन धन का लेन-देन न करें, इससे आर्थिक समस्याओं से बचाव होता है.
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए धन को पूर्व-दक्षिण दिशा में रखना लाभकारी होता है. इस स्थान पर चांदी या जस्ते की कोई वस्तु रखें. काले रंग की वस्तु वहां न रखें, क्योंकि यह आर्थिक नुकसान और बीमारियों का कारण बन सकती है.
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों को घर की पूर्व दिशा में धन रखना चाहिए. इस दिशा में कांसे की कोई वस्तु रखें. यह दिशा नेतृत्व, समृद्धि और आत्मविश्वास को बढ़ाती है. धन के लेन-देन के समय विवेक का प्रयोग करें.
कन्या राशि
कन्या राशि के जातकों के लिए धन रखने की सबसे उपयुक्त दिशा दक्षिण-पश्चिम है. यहां चांदी या जस्ते की वस्तु रखें. दोपहर के समय धन का लेन-देन न करें, क्योंकि इससे धन की वृद्धि धीमी हो सकती है.
तुला राशि
तुला राशि के जातकों को दक्षिण दिशा में धन रखना चाहिए. इस दिशा में लाल कपड़े में तांबे की वस्तु रखें. यह दिशा संतुलन और सामंजस्य का प्रतीक है, जो आर्थिक समृद्धि में मदद करता है.
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों को उत्तर-पश्चिम दिशा में धन रखने का स्थान बनाना चाहिए. इस दिशा में हरे कपड़े में सौंफ बांधकर रखें. इसे हर महीने बदलने से धन में लगातार वृद्धि होती है.
धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए दक्षिण-पूर्व दिशा में धन रखना शुभ होता है. इस स्थान पर सफेद कपड़े में चांदी का सिक्का बांधकर रखें. यह दिशा वित्तीय स्थिरता और समृद्धि को बढ़ाती है.
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए उत्तर दिशा में धन रखना सबसे अच्छा होता है. यहां कुबेर भगवान की तस्वीर रखें. यह दिशा धन और समृद्धि का प्रतीक है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होता है.
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों को पूर्व दिशा में धन रखना चाहिए. इस दिशा में पीले कपड़े में सोने या पीतल की कोई वस्तु रखें. प्रातःकाल धन का लेन-देन न करें, इससे धन में कमी हो सकती है.
मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए पश्चिम दिशा सबसे उत्तम होती है. इस दिशा में लोहे की वस्तु रखें. इसके अलावा, धन को व्यवस्थित रखने से न केवल समृद्धि आती है, बल्कि आर्थिक स्थिति में भी सुधार होता है.
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: ऐसे करें शत्रु पर जीत हासिल, जानिए हर दुश्मन को वश में करने की अद्भुत कला
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.










