Plant Vastu Tips: घर में पेड़-पौधे सिर्फ सुंदरता बढ़ाने का काम नहीं करते, बल्कि ये सकारात्मक ऊर्जा को भी आकर्षित करते हैं. सही पौधे सही जगह लगाने से घर में सुख-शांति, संपन्नता और पैसा बना रहता है. आइए जानते हैं,वे 7 पौधे कौन-से हैं, जिन्हें मेन गेट पर लगाने से घर में खुशहाली और धन लाभ आता है?
शमी का पौधा
शमी का पौधा घर के मुख्य द्वार के बाईं तरफ लगाने से अत्यंत शुभ माना जाता है. वास्तु के अनुसार, यह पौधा नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है और धन-सम्पन्नता को आकर्षित करता है. शमी का पौधा लगाने से परिवार में सुख-शांति बढ़ती है और मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है. इसका नियमित ध्यान और सफाई करना भी जरूरी है ताकि ऊर्जा स्थिर बनी रहे.
अनार का पौधा
मुख्य द्वार के दाईं तरफ अनार का पौधा लगाने से घर में भाग्य और धन की प्राप्ति होती है. अनार अपने फल और लाल रंग से सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है. इसे लगाने से धनकुबेर की कृपा आती है और घर में आने-जाने वाले सभी लोग ऊर्जा से भरे रहते हैं. अनार के पौधे के लिए पर्याप्त धूप और समय-समय पर पानी देना जरूरी है.
बेल पत्र का पौधा
अगर आप चाहते हैं कि आपके खर्चों पर नियंत्रण रहे और बैंक बैलेंस बढ़े, तो मुख्य द्वार के पास बेल पत्र का पौधा लगाना शुभ होता है. यह पौधा नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर घर में समृद्धि और मानसिक शांति लाता है. बेल पत्र के पत्ते रोज़ाना साफ करें और इसे स्वस्थ बनाए रखने के लिए मिट्टी और पानी का ध्यान रखें.
ये भी पढ़ें: Numerology: हनुमान जी की कृपा से खूब धन और सम्मान पाते हैं इन 3 तारीखों में जन्मे लोग
केले का पौधा
घर के पीछे केले का पौधा लगाना भी अत्यंत शुभ माना जाता है. केले का पौधा घर में सकारात्मक ऊर्जा फैलाता है और परिवार में खुशहाली लाता है. इसके अलावा, यह पौधा घर में आय और संपन्नता बढ़ाने में मदद करता है. केले के पौधे को उगाने के लिए उपयुक्त जगह और नियमित देखभाल ज़रूरी है.
लकी बांस
मुख्य द्वार के पास या घर के खुले हिस्से में लकी बांस का पौधा लगाना बेहद शुभ होता है. यह पौधा घर में सकारात्मक ऊर्जा, धन और खुशहाली लाता है. लकी बांस को पानी और हल्की रोशनी की आवश्यकता होती है, और यह जल्दी बढ़ता है. इसे रखने से घर का वातावरण हल्का, शांत और समृद्ध बनता है.
सन ऑफ इंडिया
मुख्य द्वार के पास या घर के लिविंग रूम में ‘सन ऑफ इंडिया’ का पौधा रखना बहुत ही शुभ माना जाता है. यह पौधा अपने खूबसूरत हरे और पीले रंग के वैरिएगेटेड पत्तों के कारण न सिर्फ घर को सजाता है, बल्कि सकारात्मक ऊर्जा भी फैलाता है. वास्तु के अनुसार, यह पौधा परिवार के सदस्यों के मनोबल को भी बढ़ाता है और घर में धन-संपन्नता के अवसर आकर्षित करता है.
डिफेनबिचिया
मुख्य द्वार के पास या घर के लिविंग रूम में डिफेनबिचिया का पौधा रखना बेहद शुभ माना जाता है. इसकी बड़ी, वैरिएगेटेड पत्तियां, हरे और सफेद रंग का मिश्रण, घर को सुंदर बनाने के साथ-साथ सकारात्मक ऊर्जा भी फैलाती हैं. वास्तु के अनुसार, इसे मुख्य द्वार के पास रखने से घर का वातावरण हल्का, ताजा और खुशहाल बनता है.
ये भी पढ़ें: Hindu Dharma: दीपक की लौ में फूल और त्रिशूल बनना शुभ है या अशुभ, क्या है धार्मिक मान्यताएं; जानें रहस्य
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.










