---विज्ञापन---

Religion

Plant Vastu Tips: ये हैं अशुभता बढ़ाने वाले 7 पौधे, भूल से भी घर के पास न लगाएं ये टॉक्सिक प्लांट

Plant Vastu Tips: हरियाली हमेशा शुभ नहीं होती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार, कुछ पौधे घर के पास लगाने से सुख-शांति और समृद्धि पर असर डालते हैं. आइए जानते हैं, कौन-से हैं वे 7 पौधे जो घर की ऊर्जा को बिगाड़ सकते हैं?

Author Written By: Shyamnandan Author Published By : Shyamnandan Updated: Nov 9, 2025 19:08
toxic-plant-near-home

Plant Vastu Tips: घर के आसपास हरियाली होना सौंदर्य और ताज़गी दोनों के लिए अच्छा माना जाता है. लेकिन वास्तु शास्त्र कहता है कि हर पौधा शुभ नहीं होता. कुछ पौधे ऐसे भी हैं, जो घर के पास लगने से आर्थिक परेशानियाँ, मानसिक तनाव और नकारात्मकता को बढ़ा सकते हैं. आइए जानते हैं ऐसे 7 पौधों के बारे में जिन्हें भूलकर भी घर के पास या आंगन में नहीं लगाना चाहिए.

पीपल का पेड़

पीपल को पवित्र वृक्ष माना गया है और इसे अक्सर मंदिरों के पास लगाया जाता है. लेकिन वास्तु के अनुसार, घर के आंगन या मुख्य द्वार के पास पीपल लगाना शुभ नहीं होता. इससे घर में धन संबंधी रुकावटें और पारिवारिक तनाव बढ़ सकते हैं. यदि पीपल का पौधा अपने आप उग जाए, तो उसे निकालने की बजाय किसी पवित्र स्थान पर रोप देना उचित होता है.

---विज्ञापन---

इमली का पेड़

इमली के पेड़ की छाया भले ही ठंडी लगे, लेकिन वास्तु के अनुसार इसकी ऊर्जा भारी मानी जाती है. यह घर में उदासी, विवाद और आर्थिक अस्थिरता लाता है. इमली का पेड़ हमेशा घर से दूर, खेत या बागान में लगाना शुभ माना जाता है.

खजूर का पेड़

खजूर का पेड़ देखने में सुंदर होता है, लेकिन इसके कांटे और कठोर तने घर की सकारात्मक ऊर्जा को रोकते हैं. माना जाता है कि इससे घर के सदस्यों के बीच मतभेद और मानसिक तनाव बढ़ सकता है. इसे मुख्य द्वार या बालकनी के आस-पास न लगाएं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Owl Idol Vastu Tips: क्या उल्लू की मूर्ति है धन और बुद्धि का प्रतीक? जानिए इसे घर में कहां, कब और किस दिशा में रखें

बेर का पेड़

बेर के पेड़ में कांटे होते हैं, और वास्तु के अनुसार ऐसे पौधे घर की शांति को भंग करते हैं. कहा जाता है कि यह पौधा परिवार में कलह, झगड़े और असहमति को जन्म देता है. यदि घर में फलों के पौधे लगाने हों, तो नींबू, आम या अमरूद के पौधे शुभ माने जाते हैं.

मदार का पेड़

मदार (आक) का पेड़ भगवान शिव को प्रिय माना जाता है, लेकिन इसे घर में लगाना अशुभ होता है. इसके तने से निकलने वाला सफेद पदार्थ विषैला होता है और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक माना जाता है. इसे मंदिर या खुले स्थान में लगाना ही उचित है.

धतूरा का पौधा

धतूरा भगवान शिव की आराधना में चढ़ाया जाता है, इसलिए यह धार्मिक दृष्टि से पवित्र माना जाता है. लेकिन वास्तु और स्वास्थ्य के अनुसार, इसे घर के पास लगाना अत्यंत हानिकारक होता है. इस पौधे के बीज, फूल और पत्तियां जहरीले अल्कलॉयड से भरपूर होते हैं, जो गलती से सेवन करने पर गंभीर विषाक्तता पैदा कर सकते हैं. धतूरा की गंध और परागकण कुछ लोगों को सिरदर्द और चक्कर जैसी समस्याएं देते हैं.

कैक्टस

कैक्टस देखने में सजावटी पौधा है, लेकिन वास्तु शास्त्र में इसे घर के अंदर या मुख्य द्वार के पास लगाने से मना किया गया है. इसके नुकीले कांटे नकारात्मक ऊर्जा, कलह और विवाद का प्रतीक माने जाते हैं. माना जाता है कि कैक्टस घर के लोगों के बीच तनाव और झगड़े बढ़ाता है. फेंगशुई के अनुसार भी, यह पौधा धन की रुकावट और रिश्तों में दूरी लाता है.

कौन से पौधे घर के लिए शुभ हैं?

जहां ये 7 पौधे नकारात्मकता ला सकते हैं, वहीं तुलसी, मनी प्लांट, बांस, अशोक और चंपा जैसे पौधे घर में सौभाग्य, स्वास्थ्य और समृद्धि लाते हैं. इन्हें घर की उत्तर, पूर्व या उत्तर-पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है.

ये भी पढ़ें: Hindu Mythology: भगवान शिव का धनुष ‘पिनाक’, जिसने 3 शहरों को जलाया, राम सीता का विवाह कराया; जानें पौराणिक कहानी

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी वास्तु शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.

First published on: Nov 09, 2025 07:08 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.