---विज्ञापन---

Papankusha Ekadashi 2024: 13 या 14 अक्टूबर, कब है पापांकुशा एकादशी? जानें तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Papankusha Ekadashi 2024: पापांकुशा एकादशी के दिन भगवान विष्णु और धन की देवी माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की जाती है। माना जाता है इस दिन व्रत और पूजा-पाठ करने से देवी-देवताओं की विशेष कृपा प्राप्त होती है, जिससे सभी इच्छाओं की पूर्ति होती है। हालांकि इस बार पापांकुशा एकादशी की तिथि को लेकर कन्फ्यूजन बना हुआ है। चलिए जानते हैं इस बार पापांकुशा एकादशी का व्रत 13 या 14 अक्टूबर, किस दिन रखा जाएगा। 

Edited By : Nidhi Jain | Updated: Sep 24, 2024 12:06
Share :
Papankusha Ekadashi 2024
पापांकुशा एकादशी 2024

Papankusha Ekadashi 2024: सनातन धर्म के लोगों के लिए पापांकुशा एकादशी का विशेष महत्व है। ये दिन भगवान विष्णु को समर्पित होता है। इस दिन व्रत रखने के साथ-साथ भगवान विष्णु और धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा करने से साधक को विशेष फल की प्राप्ति होती है। साथ ही जाने-अनजाने में किए गए पापों से मुक्ति मिलती है।

वैदिक पंचांग के अनुसार, हर साल आश्विन माह में आने वाली शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि के अगले दिन भगवान विष्णु को समर्पित पापांकुशा एकादशी का पर्व मनाया जाता है। चलिए जानते हैं मनोकामना पूर्ति के लिए रखे जाने वाले व्रत पापांकुशा एकादशी की सही तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि के बारे में।

---विज्ञापन---

पापांकुशा एकादशी कब है?

पंचांग के अनुसार, इस बार आश्विन माह में आने वाली शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि का आरंभ 13 अक्टूबर 2024 को सुबह 09:08 मिनट से हो रहा है, जिसका समापन अगले दिन 14 अक्टूबर 2024 को प्रात: काल 06:41 मिनट पर होगा। सूर्योदय की तिथि के अनुसार, सनातन धर्म के लोग 13 अक्टूबर 2024 को पापांकुशा एकादशी का पर्व मना सकते हैं।

बता दें कि वैष्णव समाज के अनुयायी, आश्विन माह की एकादशी तिथि के अगले दिन ये व्रत रखते हैं, जिसकी सही तिथि 14 अक्टूबर 2024 है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Krishna Temple: कान्हा का ऐसा मंदिर जहां तेज बोलने से नाराज हो जाते हैं भगवान! घंटियां बजाना भी है मना

पापांकुशा एकादशी का शुभ मुहूर्त

  • सूर्योदय का समय- प्रात: काल 06:21 मिनट तक
  • सूर्यास्त का समय- शाम 05:53 मिनट पर
  • चंद्रोदय का समय- दोपहर 03:20 मिनट पर
  • चन्द्रास्त का समय- 14 अक्टूबर को रात 02:33 मिनट पर
  • ब्रह्म मुहूर्त- प्रात: काल 04:41 मिनट से लेकर सुबह 05:31 मिनट तक
  • विजय मुहूर्त- दोपहर में 02:02 मिनट से लेकर 02:49 मिनट तक
  • गोधूलि मुहूर्त- शाम में 05:53 मिनट से लेकर 06:18 मिनट तक
  • निशिता मुहूर्त- देर रात 11:42 मिनट से लेकर सुबह 12:32 मिनट तक

पापाकुंशा एकादशी की पूजा विधि

  • एकादशी तिथि के दिन सुबह जल्दी उठें।
  • स्नान आदि कार्य करने से बाद व्रत का संकल्प लें।
  • घर के मंदिर में घटस्थापना करें। चौकी के ऊपर भगवान विष्णु की मूर्ति या तस्वीर की स्थापना करें।
  • भगवान विष्णु को फल, फूल, मिठाई और दीप-धूप का भोग लगाएं। इस दौरान विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
  • अंत में आरती करके पूजा का समापन करें।
  • दिन खत्म होने से पहले जरूरतमंद लोगों को दान जरूर दें।

ये भी पढ़ें- Surya Gochar: आने वाले 30 दिन में 3 राशियों को होगा तगड़ा मुनाफा! ग्रहों के राजा की बदलेगी चाल

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Written By

Nidhi Jain

First published on: Sep 24, 2024 12:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें