Pandit Pradeep Mishra Viral Video: शिवभक्तों की एक गहरी आस्था रही है कि यदि नंदी के कान में अपनी मुराद कही जाए तो वह सीधे भगवान शिव तक पहुंचती है और भोलेनाथ उस इच्छा को शीघ्र ही पूर्ण कर देते हैं। ज्यादातर हर व्यक्ति
अपनी मुराद को नंदी भगवान से मांगता है लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि पंडित प्रदीप मिश्रा के अनुसार, नंदी के कान में कुछ भी बोलने से पहले एक शब्द को जरूर बोलना चाहिए? तो आइए जानते हैं कि वह कौन-सा शब्द है, जिसे नंदी के कान में जरूर बोलना चाहिए जिससे आपकी सारी मनोकामना पूर्ण हो और आपके जीवन की सारी परेशानियों का हल हो जाए। यह उपदेश प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने अपने शिव पुराण कथा प्रवचनों में दिया है।
पंडित प्रदीप मिश्रा कहते हैं कि जब कभी भी आप नंदी के कान में अपनी इच्छा बोलें उससे पहले ओउम् शब्द को जरूर बोलें। ओउम् केवल एक शब्द नहीं बल्कि ब्रह्मांड की सबसे शक्तिशाली ध्वनि है जो शिवस्वरूप है। जब आप नंदी बाबा के कान में अपनी बात कहने से पहले ओउम् कहते हैं तो आपकी वाणी शिव तक सीधे पहुंचती है और आपकी सच्ची इच्छा भोलेनाथ अवश्य पूरी करते हैं। पंडित प्रदीप मिश्रा का यह उपदेश भक्तों को यह समझाने के लिए है कि आस्था के साथ-साथ सही विधि भी जरूरी है।
इसलिए, अगली बार जब भी आप किसी मंदिर में नंदी बाबा के कान में अपनी कोई भी इच्छा व्यक्त करने जाएं तो सबसे पहले ओउम् शब्द को जरूर बोलें। यह बहुत ही सरल लेकिन शक्तिशाली शब्द है जिसे पंडित प्रदीप मिश्रा ने भक्तों को बताया है ताकि हर भक्त की प्रार्थना सीधा महादेव तक पहुंच सके और उनका जीवन सुख, शांति व समृद्धि से भर जाए।
इसलिए जब भी आप शिव मंदिर जाएं और नंदी बाबा से कोई मुराद मांगें तो श्रद्धा के साथ पहले ओउम् कहें और फिर अपनी इच्छा व्यक्त करें। विश्वास कीजिए, यदि मन सच्चा हो और वाणी में श्रद्धा हो तो भगवान शिव आपकी हर मुराद जरूर पूरी करेंगे।
ये भी पढ़ें- लड्डू गोपाल को स्नान कराने के बाद उस जल का क्या करें? प्रेमानंद महाराज से जानें
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है