---विज्ञापन---

Religion

Hindu Dharma: इन 9 संकेतों से पहचानें, कब खुलता है किस्मत का दरवाजा

Hindu Dharma: हिंदू धर्म और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर व्यक्ति के जीवन में सौभाग्य का समय जरूर आता है। इस परिवर्तन से पहले कुछ विशेष शुभ संकेत दिखाई देने लगते हैं। आइए जानते हैं वे 9 संकेत कौन-से हैं, जो बताते हैं कि किस्मत बदलने वाली है?

Author Written By: Shyamnandan Author Published By : Shyamnandan Updated: Oct 11, 2025 11:09
Hindu-Dharma

Hindu Dharma: हर व्यक्ति के जीवन में ऐसा समय आता है जब दुर्भाग्य पीछे हटता है और सौभाग्य दस्तक देता है। हिंदू धर्म और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुछ विशेष संकेत ऐसे होते हैं, जो इस बदलाव की सूचना पहले ही दे देते हैं। आइए जानें वे 9 शुभ संकेत कौन-कौन से हैं, जो बताते हैं कि आपकी किस्मत बदलने वाली है?

ब्रह्म मुहूर्त में नींद का खुलना

ब्रह्म मुहूर्त में नींद का खुलना यह संकेत करता है कि आपकी आत्मा उच्च ऊर्जा से जुड़ रही है। यह समय ध्यान, साधना और आध्यात्मिक उन्नति का माना गया है।

---विज्ञापन---

रास्ते में मुस्कुराता हुआ बच्चा दिखना

यदि रास्ते में बच्चा मुस्कराते हुए मिले, तो यह सकारात्मक ऊर्जा और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। यह भी देवी-देवताओं की कृपा का संकेत हो सकता है।

शरीर के अंगों का फड़कना

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि पुरुष के शरीर का दाहिना अंग या महिला के शरीर का बायां अंग अचानक फड़कने लगे, तो यह एक शुभ संकेत माना जाता है, जो कार्य की सफलता या सौभाग्य की ओर इशारा करता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Lakshmi Ganesh Murti: दिवाली में भूलकर भी न खरीदें लक्ष्मी-गणेश की ऐसी मूर्ति, मानी जाती है अशुभ

घर के दरवाजे पर रोज गाय का आना

गाय को लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है। यदि गाय नियमित आपके घर आती है, तो यह समृद्धि और शांति के आगमन का प्रतीक है।

सपनों में मंत्र या भजन सुनाई देना

ऐसे स्वप्न दर्शाते हैं कि आप आध्यात्मिक उन्नति की ओर बढ़ रहे हैं। यह ईश्वरीय संकेत हो सकता है कि ब्रह्मांड आपके पक्ष में कार्य कर रहा है।

अचानक रुका हुआ कार्य बन जाना

कई दिनों से रुका काम बिना प्रयास के पूरा हो जाए, तो यह शुभ समय का स्पष्ट संकेत है।

पुराने मित्र या शुभचिंतक से अचानक संपर्क

पुराने लोगों का जीवन में लौटना यह दर्शाता है कि पुराने संबंधों से नई ऊर्जा मिल सकती है।

धार्मिक स्थान पर जाने का अवसर मिलना

जब अचानक मंदिर, तीर्थ या किसी आध्यात्मिक स्थान पर जाने का अवसर मिले, तो यह आत्मा की यात्रा का शुभ संकेत है।

लगातार सकारात्मक विचारों का आना

नकारात्मकता हटकर जब मन में अच्छे विचार आने लगें, तो समझिए कि आप आंतरिक रूप से बदल रहे हैं, और भाग्य का दरवाजा खुलने ही वाला है।

हिन्दू धर्म की मान्यता है कि यदि इन संकेतों में से कोई या कई आपके जीवन में दिखने लगें, तो आत्मविश्वास के साथ कह सकते हैं कि आपकी किस्मत का दरवाजा जल्द ही खुलने वाला है। ऐसे समय में सकारात्मक बने रहें, धर्म और अच्छे कर्मों के पथ पर चलें।

ये भी पढ़ें: Career Growth Vastu Tips: प्रोफेशनल लाइफ में प्रमोशन और तरक्की के लिए अपनाएं ये आसान वास्तु टिप्स

ये भी पढ़ें: Lakshmi Photo Vastu Tips: दिवाली में घर में धन वर्षा चाहते हैं, तो इस दिशा में लगाएं मां लक्ष्मी की फोटो

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Oct 11, 2025 11:09 AM

संबंधित खबरें