---विज्ञापन---

Religion

New Year के पहले दिन करें छोटा सा उपाय, घर के मेन गेट पर रखें ये चीज, खुशियों से भरा रहेगा पूरा साल

New Year 2026: नए साल के पहले दिन आप वास्तु से जुड़ा खास उपाय कर सकते हैं. इस उपाय को करने से आपको फायदा मिलेगा. इससे नकारात्मकता का अंत होगा और जीवन खुशियों से भर जाएगा. चलिए इस उपाय के बारे में जानते हैं.

Author Edited By : Aman Maheshwari
Updated: Dec 24, 2025 13:42
Vastu tips
Photo Credit- News24GFX

New Year 2026 Upay: नए साल में जीवन नई खुशियों से भरने के लिए आपको साल के पहले दिन वास्तु के इस उपाय को करना चाहिए. वास्तु शास्त्र में बताए गए इस आसान उपाय को अपनाने से आप जीवन की मुश्किलों को दूर कर सकते हैं. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, इस उपाय को करने से आपको भाग्य का साथ मिलेगा और सफलता प्राप्त होगी. चलिए आपको नए साल के पहले दिन किये जाने वाले इस पावरफुल उपाय के बारे में बताते हैं.

घर के मुख्य द्वार पर रखें पानी

आप सुबह स्नान करने के बाद बाल्टी में पानी भरकर घर के मेन गेट पर रख दें. घर के मुख्य द्वार पर पानी से भरी बाल्टी रखना ज्योतिष के मुताबिक लाभकारी होता है. ऐसी मान्यता है कि, इस उपाय को करने से घर परिवार मेंं सुख-समृद्धि बनी रहती है और नकारात्मक शक्तियों का नाश होता है. इससे घर में नकारात्मक शक्तियां प्रवेश नहीं कर पाती हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें – Tulsi Pujan Diwas 2025: क्रिसमस डे पर तुलसी पूजन दिवस, कब से हुई इसकी शुरुआत और क्या है महत्व? जानें सबकुछ

घर के मुख्य द्वार पर पानी का बर्तन रखने के फायदे

नए साल पर इस उपाय को करने से आप घर को बुरी शक्तियों के प्रभाव से बचा सकते हैं. यह दुर्भाग्य से बचाता है और इससे जीवन में चल रही समस्याओं का अंत होता है. इससे शारीरिक और मानसिक रूप से फायदा मिलता है. आप मेहमानों के स्वागत के लिए घर के द्वार पर पानी से भरा सजा कटोरा रख सकते हैं. यह देखने में अच्छा लगेगा और वास्तु की दृष्टि से अच्छा है. अगर आप साल के पहले दिन इस उपाय को करते हैं तो इससे पूरे साल आपके घर-परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहेगी.

---विज्ञापन---

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Dec 24, 2025 01:42 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.