Masik Durgashtami 2025: साल 2025 में आखिरी मासिक दुर्गाष्टमी का पर्व आने वाला है. मासिक दुर्गाष्टमी की पूजा करने और मां दुर्गा को प्रसन्न करने से सुख और समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है. अब पौष माह की मासिक दुर्गाष्टमी मनाई जाएगी. साल की आखिरी मासिक दुर्गाष्टमी कब होगी इसकी सटीक तारीख के बारे में जानते हैं.
कब है मासिक दुर्गाष्टमी?
द्रिंग पंचांग के अनुसार, पौष माह की शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि 27 दिसंबर की दोपहर 01:09 बजे से लेकर 28 दिसंबर की सुबह 11:59 तक रहेगी. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, उदयातिथि को महत्व देते हुए मासिक दुर्गाष्टमी का व्रत 28 दिसंबर को रखा जाएगा.
मासिक दुर्गाष्टमी पर करें ये खास उपाय
दीपक जलाएं
दुर्गाष्टमी के दिन मां दुर्गा के समक्ष घी का दीपक जलाएं. घी का दीपक जलाकर इसमें दो लौंग डालें. लौंग और दीपक के इस उपाय को करने से मां दुर्गा की विशेष कृपा मिलती है. इससे दरिद्रता दूर होती है और घर में सुख-शांति का वास होता है.
लौंग कपूर का उपाय
आपको लौंग और कपूर का उपाय करना चाहिए. इस उपाय को करने से नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर सकते हैं. आप मासिक दुर्गाष्टमी के दिन लौंग और कपूर मिलाकर छोटी सी हवन क्रिया करें. इस उपाय को करने से आपको मानसिक शांति मिलेगी.
मनोकामना पूर्ति के लिए
मनोकामना पूर्ति के लिए अपने पास 7 लौंग रखकर ‘ॐ दुं दुर्गायै नमः’ मंत्र का 108 बार जाप करें. इसके बाद इन लौंग को लाल कपड़े में लपेटकर घर के पूजा स्थान पर रखें. इससे मां दुर्गा की कृपा से आपकी मनोकामना पूरी होगी.
ये भी पढ़ें – Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा के बताए उपाय, ब्रह्म मुहूर्त में ये काम करने से बढ़ती है धन-दौलत
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।










