---विज्ञापन---

Mahakumbh 2025: पानी पर चलने वाले संत देवरहा बाबा की अलौकिक गाथा; अटल, इंदिरा और महाकुंभ से है गहरा नाता!

Mahakumbh 2025: देवरहा बाबा एक ऐसे संत हुए हैं, जिन्होंने भारत को एक नई दिशा दी। उनके पैरों में अटल बिहारी वाजपेयी से लेकर इंदिरा गांधी तक नतमस्तक हुई थीं। महाकुंभ से बाबा का बड़ा गहरा नाता रहा है। आइए जानते हैं, देवरहा बाबा से जुड़ी कुछ रोचक और अद्भुत बातें, जो आपको आश्चर्यचकित कर देंगी।

Edited By : Shyam Nandan | Updated: Jan 3, 2025 11:18
Share :
devraha-baba-age

दीपक दुबे, प्रयागराज।

Mahakumbh 2025: भारत पौराणिक काल से साधु-संतों का देश रहा है, यहां एक-से-एक ऋषि महात्मा, बड़े-बड़े सिद्ध पुरुष, साधु-संत हुए हैं, जिनकी अलौकिक दिव्यता, उनके द्वारा किया जाने वाला चमत्कार, उनकी तप साधना के आगे ईश्वर भी प्रकट हो जाया करते थे। भारत की इस धरती पर ऐसे कई साधु-संत हुए हैं, जिन्होंने भारत को एक नई दिशा दी। आज ऐसे ही एक सिद्ध पुरुष के बारे में आपको बताने जा रहे है। जो न सिर्फ एक महान संत हुए बल्कि उन्हें ईश्वर का दूसरा रूप भी माना जाने लगा। उनके पैर के अंगूठे छूने मात्र से भक्तों के सारे शारीरिक, मानसिक कष्ट दूर हो जाया करता था। जो सत्ता में हो या विपक्ष के बड़े नेता, प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति सभी उनके पैरों में नतमस्तक रहते थे।

---विज्ञापन---

पानी पर चलते थे देवरहा बाबा

जी हां, हम बात कर रहे हैं देवरहा बाबा की, जिनकी सिद्धि, प्रसिद्धि, उनके चमत्कार, उनके जैसा तपस्वी, जो यमुना नदी में आधे घंटे से ज्यादा बिना सांस लिए डूब कर साधना करते थे और पानी पर चलते थे। जब वे धूल-मिट्टी में चलते भी थे, तो उनके पैर के पंजों का निशान तक नहीं पड़ता था और न पैर में धूल लगती थी। बाकी पीछे चलने वाले लोगों के पैर में मिट्टी लग जाते थे और धूल पर पंजे के निशान बन जाते थे।

ये भी पढ़ें: इन 3 तारीखों में जन्मे लोगों पर रहती है शुक्र ग्रह और मां लक्ष्मी की खास कृपा, जीते हैं ऐशो-आराम की जिंदगी!

---विज्ञापन---

बिना पूछे ही सबकुछ जान लेते थे बाबा

देवरहा बाबा आश्रम में अखंड ज्योति मंच के संयोजक रामदास जी ने बताया कि देवरहा बाबा एक सिद्ध पुरुष और कर्मठ योगी थे। देवरहा बाबा ने कभी अपनी उम्र, तप, शक्ति और सिद्धि के बारे में कोई दावा नहीं किया। वे बिना पूछे ही सबकुछ जान लेते थे। उनके पास बड़े पदों पर बैठे शख्सियत, जब किसी परेशानी में होती थे, तो वे बाबा के पास अपनी समस्या लेकर आते थे, जहां बाबा जी के द्वारा उनकी परेशानियों का निवारण किया जाता था। वे सिद्ध पुरुष थे, जिनकी ख्याति विश्वस्तर की थी।

devraha-baba

देवरहा बाबा हमेशा एक ऊंचे मचान से भक्तों को दर्शन देते थे।

500 वर्ष से अधिक तक जिंदा रहे बाबा

देवरहा बाबा ने अपना पूरा जीवन सहज, सरल और सादे तरीके से व्यतीत किया। उनके अनुयायियों का मानना है कि बाबा का बिना पूछे हर किसी के बारे में जान लेना उनकी साधना की शक्ति थी। देवरहा बाबा के पास ज्ञान का खजाना था। उनका दर्शन करने के लिए देश-दुनिया के बड़े-बड़े दिग्गज भी उनके पास आते थे। बाबा सरयू नदी के किनारे स्थित अपने आश्रम में बने मचान से भक्तों को दर्शन देते थे। देवरहा बाबा उत्तर प्रदेश के ‘नाथ’ नदौली गांव देवरिया जिले के रहने वाले थे। देवरहा बाबा का जन्म अज्ञात है। उनके अनुयायियों का मानना है कि बाबा 500 से अधिक वर्षों के लिए जिंदा रहे।

पैर के अंगूठे से आशीर्वाद देते थे बाबा

देवरहा बाबा दुबले-पतले थे, लंबी जटा, कंधे पर यज्ञोपवीत और कमर में मृगछाला ही उनकी पहचान थी। देवरहा बाबा का दर्शन करने के लिए पूर्व राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद, पं. मदन मोहन मालवीय, पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, अटल बिहारी बाजपेयी, लालू प्रसाद यादव, मुलायम सिंह यादव सहित विदेश के भी अनेकों लोग भी उनका आशीर्वाद लेने के लिए आते थे। यहां तक कि सन 1911 में जॉर्ज पंचम भी देवरहा बाबा का आशीर्वाद लेने उनके आश्रम आए थे। जब भी कोई श्रद्धालु बाबा के दर्शन करने के लिए आते थे, तो बाबा अपने पैर के अंगूठे से आशीर्वाद देते थे। भक्त मानते थे  कि उनके आशीर्वाद मात्र से उनके सारे कष्ट दूर हो जाते थे।

इंदिरा गांधी को हाथ के पंजे का आशीर्वाद

देवरहा बाबा का दर्शन करने और आशीर्वाद लेने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जाती रहती थीं। देश में आपातकाल के बाद 1977 में चुनाव हुआ तो इंदिरा गांधी बुरी तरह हार गईं। तब इंदिरा गांधी देवरहा बाबा का आशीर्वाद लेने उनके आश्रम पहुंचीं। बताया जाता है कि उस दौरान बाबा ने इंदिरा गांधी को हाथ का पंजा उठाकर आशीर्वाद दिया था। जिसके बाद से ही इंदिरा गांधी ने पार्टी का चुनाव चिह्न हाथ का पंजा कर दिया। पंजा निशान पर ही 1980 में इंदिरा गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने प्रचंड जीत हासिल की और वे देश की प्रधानमंत्री बनीं।

devraha-baba-se-mile-atal-behari-vajpayee

राम मंदिर निर्माण के लिए देवरहा बाबा का आशीवाद लेते हुए अटल बिहार वाजपेयी

केवल दूध और शहद खा कर जीवित रहे बाबा

देवरहा बाबा का चमत्कार अनोखा था, जहां उनके दर्शन-मात्र से भक्तों के कष्ट दूर हो जाते थे। रामबाहु बलिदास परशुरामपुर कुंड देवरहा बाबा के भक्तों में से एक हैं, जो यह बताते हैं कि देवरहा बाबा पूरे जीवन जब तक जीवित रहे, बी पूरा जीवन निर्वस्त्र रहे। जब तक जीवित रहे दूध और शहद खा कर जीवित रहे। बाबा के नाम सैकड़ों वर्ष जीवित रहने का रिकॉर्ड है और उन्हें कई तरह की सिद्धियां भी प्राप्त थी। बाबा लोगों और जानवरों के मन के बातों को भी जानने में माहिर थे। बाबा के चमत्कारों को लेकर अनेक कहानियां हैं।

देवरहा बाबा का कल्पवास

बाबा देवरहा भगवान श्री राम के भक्त थे और श्री कृष्ण को भी बाबा श्रीराम को अपना ईष्ट देव मानते थे और उनकी पूजा करते थे। देवरहा बाबा वैसे तो सरयू किनारे ही धुनी रमाए रहते थे, लेकिन माघ मेले में कल्पवास के दौरान वो प्रयागराज जरूर जाते थे। महाकुंभ में हमेशा देवरहा बाबा का मचान कई फीट ऊपर लगता था, जहां वे पूजा पाठ साधना करते थे और वहीं से भक्तों को दर्शन देते थे। वे महाकुंभ, अर्धकुंभ में भी शामिल होते थे। वहां भी उनका आशीर्वाद लेने किए लिए भारी भीड़ उमड़ती थी।

राम मंदिर की भविष्यवाणी

कुंभ मेले के दौरान बाबा का गंगा-यमुना के तट पर मचान लगता था। दोनों किनारों पर वो एक-एक महीने प्रवास करते थे। संत देवराहा बाबा ने फरवरी 1989 में प्रयागराज कुंभ में राम मंदिर आंदोलन को सहयोग का ऐलान किया। देश के भूतपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भी राम मंदिर निर्माण का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की भविष्यवाणी भी कर दी। राम मंदिर निर्माण के लिए विश्व हिन्दू परिषद के शिलान्यास की तारीख 9 नवंबर 1989 भी उनके निर्देश पर तय हुई। प्रधानमंत्री राजीव गांधी, विदेश मंत्री नटवर सिंह, गृह मंत्री बूटा सिंह और सीएम नारायण दत्त तिवारी भी उनकी शरण में पहुंचे थे। देवरहा बाबा 19 जून 1990 को ब्रह्मलीन हो गए।

ये भी पढ़ें: Hast Rekha Shastra: क्या आपकी हथेली पर बने हैं बॉक्स और वर्ग के निशान, तो हो जाइए खुश क्योंकि…

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Edited By

Shyam Nandan

First published on: Jan 01, 2025 07:06 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें