---विज्ञापन---

Religion
live

Maha Navami Navratri 2025 Live Updates: आज नवमी तिथि पर करें मां सिद्धिदात्री की पूजा, यहां पढ़ें पूजा विधि और शुभ मुहूर्त के साथ लाइव अपडेट

Maha Navami Navratri 2025 Live Updates: नवरात्रि के 9वें दिन आज 1 अक्टूबर 2025 को मां दुर्गा के नौवें स्वरूप देवी सिद्धिदात्री की पूजा की जाएगी. इसके साथ ही नवमी कन्या पूजन किया जाएगा. चलिए जानते हैं देवी महागौरी के स्वरूप, पूजन विधि, मंत्र, आरती, स्तुति और उपाय आदि के बारे में.

Author Written By: Aman Maheshwari Author Published By : Aman Maheshwari Updated: Oct 1, 2025 06:51
Maha Navami ]2025
Credit - News24 Graphics

Maha Navami Navratri 2025, Shubh Muhurat, Puja Vidhi Live Updates: आज 1 अक्टूबर को शारदीय नवरात्रि की नवमी तिथि है. नवमी को कन्या पूजन करने का महत्व होता है. नवमी तिथि को नवरात्रि का समापन हो जाता है और इस दिन दुर्गा विसर्जन भी होता है. नवरात्रि में नौवां दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना के लिए समर्पित होता है. शारदीय नवरात्रि की नवमी तिथि को महानवमी भी कहते हैं.

नवमी को कन्या पूजन में नौ कन्याओं और एक बालक को भोजन कराना चाहिए. इससे मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और भक्तों की मनोकामना पूर्ण करती हैं. नवमी तिथि पर मां सिद्धिदात्री को पूजते हैं. उनका स्वरूप बेहद ही निराला है. उनकी सवारी सिंह है. मां की चार भुजाएं हैं. एक हाथ में गदा, दूसरे में चक्र, तीसरे हाथ में कमल का फूल और चौथे हाथ में शंख सुशोभित है. चलिए आपको नवरात्रि के नौवें दिन शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्र, भोग और आरती के बारे में बताते हैं.

---विज्ञापन---

शारदीय नवरात्रि नवमी तिथि पर मां सिद्धिरात्री के शुभ मुहूर्त, पूजा विधि, मंत्र, भोग आदि सभी जानकारी के लिए बने रहें न्यूज24 लाइव के साथ…

---विज्ञापन---
07:59 (IST) 1 Oct 2025
Maha Navami Navratri 2025 Live Updates: 5 करोड़ के नोटों, 7 किलो सोने और 12 किलो चांदी से सजाया गया देवी कन्याका परमेश्वरी मंदिर

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में स्थित देवी कन्याका परमेश्वरी मंदिर को महानवमी के शुभ अवसर पर 5 करोड़ के नोटों, 7 किलो सोने और 12 किलो चांदी से सजाया गया है. मां कन्याका परमेश्वरी देवी को पार्वती या लक्ष्मी का अवतार माना जाता है.

07:54 (IST) 1 Oct 2025
Maha Navami Navratri 2025 Live Updates: मां सिद्धिदात्री की प्रिय चीजें

07:30 (IST) 1 Oct 2025
Maha Navami Navratri 2025 Live Updates: मां सिद्धिदात्री की आरती

जय सिद्धिदात्री मां तू सिद्धि की दाता। तु भक्तों की रक्षक तू दासों की माता॥

तेरा नाम लेते ही मिलती है सिद्धि। तेरे नाम से मन की होती है शुद्धि॥

कठिन काम सिद्ध करती हो तुम। जभी हाथ सेवक के सिर धरती हो तुम॥

तेरी पूजा में तो ना कोई विधि है। तू जगदम्बें दाती तू सर्व सिद्धि है॥

रविवार को तेरा सुमिरन करे जो। तेरी मूर्ति को ही मन में धरे जो॥

तू सब काज उसके करती है पूरे। कभी काम उसके रहे ना अधूरे॥

तुम्हारी दया और तुम्हारी यह माया। रखे जिसके सिर पर मैया अपनी छाया॥

सर्व सिद्धि दाती वह है भाग्यशाली। जो है तेरे दर का ही अम्बें सवाली॥

हिमाचल है पर्वत जहां वास तेरा। महा नन्दा मन्दिर में है वास तेरा॥

मुझे आसरा है तुम्हारा ही माता। भक्ति है सवाली तू जिसकी दाता॥

07:17 (IST) 1 Oct 2025
Maha Navami Navratri 2025 Live Updates: मां सिद्धिदात्री मंत्र, प्रार्थना और स्तुति

07:05 (IST) 1 Oct 2025
Maha Navami Navratri 2025 Live Updates: मां सिद्धिदात्री पूजा शुभ मुहूर्त
  • ब्रह्म मुहूर्त- सुबह में 04:55 से 05:43
  • अभिजित मुहूर्त- नहीं है
  • विजय मुहूर्त- दोपहर में 02:28 से 03:16
  • सायाह्न सन्ध्या- शाम में 06:27 से 07:39
  • 06:49 (IST) 1 Oct 2025
    Maha Navami Navratri 2025 Live Updates: मां सिद्धिदात्री की पूजा विधि

    सुबह सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करें और हरे रंग के स्वच्छ वस्त्र पहनें. पूजा स्थल पर गंगाजल छिड़कर शुद्ध करें. मां दुर्गा की प्रतिमा के पास देवी सिद्धिदात्री की तस्वीर स्थापित करें. आप व्रत का संकल्प लें और माता रानी को फूल, फल, अक्षत, धूप, दीप, नैवेद्य और मिठाई अर्पित करें. मां के समक्ष घी का दीपक जलाएं और माता सिद्धिदात्री के मंत्र का जाप करें. व्रत की कथा पढ़ें और आरती करके पूजा का समापन करें.

    First published on: Oct 01, 2025 06:29 AM

    संबंधित खबरें

    Leave a Reply

    You must be logged in to post a comment.