दीपक दुबे
प्रयागराज: Maha Kumbh 2025: महाकुंभ की शुरुआत 13 जनवरी 2025 पौष पूर्णिमा स्नान से होगी। इसका समापन महाशिवरात्रि के दिन 26 फरवरी 2024 को अंतिम स्नान के साथ कुंभ पर्व के दिन होगा। इस दौरान तय दावों के मुताबिक 40 करोड़ से 45 करोड़ के करीब श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान करने के लिए पहुंचेंगे। ऐसे में भारी सुरक्षा बल की तैनाती पूरे क्षेत्र में की जाएगी। इस महाकुंभ मेंपहली बार AI आधारित सीसीटीवी कैमरे ड्रोन और एंटी ड्रोन सिस्टम का इस्तेमाल किया जाएगा।न्यूज24 से खास बातचीत में महाकुंभ मेले के SSP राजेश द्विवेदी ने बताया कि अभेद किले में सुरक्षा कैसे तैयार की जा रही है।
AI कंट्रोल करेगा करोड़ों श्रद्धालुओं की सुरक्षा
महाकुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सात परतों में सुरक्षा प्रणाली लागू की जा रही है। अंतर्राष्ट्रीय, अंतर्राज्यीय व जिले में प्रवेश करने वाले श्रद्धालुओं की जांच की जाएगी। मेला परिसर के अंदर चार परतों में सुरक्षा व्यवस्था लागू की जा रही है।आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित सीसीटीवी कैमरों, ड्रोन व एंटी ड्रोन सिस्टम का इस्तेमाल किया जाएगा।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा में कुल 37,611 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। इनमें महाकुंभ मेला क्षेत्र में 22,953 पुलिसकर्मियों की तैनात होगी। इसके अलावा प्रयागराज कमिश्नरेट में 6,887 पुलिसकर्मी तथा जीआरपी में 7,771 पुलिसकर्मी तैनाती रहेंगे। वहीं, 2700 सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं, जिनमें एआई क्षमता वाले कैमरे भी शामिल हैं।
आपको बता दें कि महाकुंभ के दौरान प्रयागराज जंक्शन (रेलवे स्टेशन) से अलग-अलग देश के राज्यों से बड़ी संख्या में लोग ट्रेनों से कुंभ में स्नान के लिए आएंगे। ऐसे में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए स्नाइपर की तैनाती की जाएगी जिनका निशाना अचूक होता है। यह सभी अर्धसैनिक बलों के स्नाइपर तैनात होंगे।
ये भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: कभी महाकुंभ की तैयारी में खर्च होते थे 2 पैसे, अब हो रहा है करोड़ों का खर्चा, जानें कुंभ का इतिहास
गौरतलब है कि सुरक्षा एजेंसियों को कई अलर्ट्स मिल चुके है जहां आतंकी, असामाजिक तत्व महाकुंभ को निशाना बना सकते है। ऐसे में प्रयागराज स्टेशन की छत पर खास पोस्ट बनाकर संदिग्ध गतिविधियों पर 24 घंटे निगरानी करेंगे। सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी स्पीड मोटर बोट और 5500 अतिरिक्त सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे। यात्रियों के सामान की गहन जांच की जाएगी।
जानकारी के लिए बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर हफ्ते ही प्रयागराज का दौरा कर रहे हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आला अधिकारियों के साथ बैठक भी कर रहे हैं।