Aniruddhacharya Viral Video: दांपत्य जीवन में प्रेम और समझ सबसे बड़ी ताकत होती है लेकिन जब पति-पत्नी के बीच छोटे-छोटे मतभेद रोज़ाना के झगड़ों में बदलने लगते हैं तो घर का माहौल अशांत हो जाता है। कई बार ऐसी स्थिति में न प्यार बचता है न सम्मान और न ही सुख-शांति। ऐसे में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य का कहना है कि जब रिश्तों में टकराव बढ़ने लगे तो उसे सिर्फ तर्क से नहीं, बल्कि धर्म और श्रद्धा से संभाला जा सकता है। तो आइए जानते हैं अनिरुद्धाचार्य द्वारा बताया गया अचूक उपाय जो पति-पत्नी के बीच प्रेम, विश्वास और समझ की भावना को फिर से जागृत करेगा, और झगड़ों को कम करने में मदद करेगा।
दैनिक प्रारंभिक उपाय
- सबसे पहले सुबह जल्दी उठें।
- इसके बाद पूजा-पाठ करें।
- पूजा के बाद सूर्य भगवान को गुड़ युक्त जल अर्पित करें।
- फिर हाथ जोड़कर अपने रिश्ते के सुधार की सच्चे मन से कामना करें।
अनिरुद्धाचार्य के अनुसार, यदि आप यह उपाय प्रतिदिन करते हैं तो यह आपके जीवन में सुख-शांति ला सकता है। साथ ही यह उपाय आपके रिश्ते को मजबूत, गहरा और गुड़ जैसी मिठास से भरपूर बना सकता है।
अनिरुद्धाचार्य द्वारा बताए गए 3 प्रभावशाली उपाय
पहला उपाय
हर शाम पति-पत्नी दोनों मिलकर तुलसी माता के सामने घी का दीपक जलाएं और “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र का 108 बार जप करें। यह उपाय घर में प्रेम, शांति और सकारात्मक ऊर्जा लाता है। तुलसी माता को शुद्ध प्रेम का प्रतीक माना जाता है, जो रिश्तों को मधुर बनाती हैं।
दूसरा उपाय
हर मंगलवार और शनिवार को पति-पत्नी साथ बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करें। इसके बाद एक-दूसरे के मस्तक पर चंदन या सिंदूर से तिलक लगाएं।
यह उपाय करने से नकारात्मक शक्तियों को दूर करता है और रिश्ते में दृढ़ता व संयम लाता है।
तीसरा उपाय
अनिरुद्धाचार्य का एक विशेष सुझाव है कि सप्ताह में एक दिन तय करें, जब पति-पत्नी सिर्फ मीठे और सकारात्मक शब्दों में बात करें कोई शिकायत नहीं, कोई कटुता नहीं। यह अभ्यास मानसिक रूप से संबंध को मजबूत करता है और आत्मिक जुड़ाव बढ़ाता है।
ये भी पढ़ें- Dhirendra Shastri से जानें, घर में नेगेटिव उर्जा के असर को कैसे भगाएं दूर?
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है