Karwa Chauth 2025 Vrat Niyam: सुहागिन महिलाओं के लिए करवा चौथ का व्रत बेहद महत्वपूर्ण होता है. हालांकि, ये व्रत काफी कठिन होता है क्योंकि दिनभर कुछ भी खाना नहीं होता है, लेकिन महिलाएं ये व्रत पूरी निष्ठा और सच्चे मन से रखती हैं. मान्यता है कि करवा चौथ का व्रत रखने से देवी करवा की विशेष कृपा प्राप्त होती है, जिससे शादीशुदा जीवन में प्यार और खुशियां बढ़ती हैं. इसके अलावा पति की लंबी आयु का आशीर्वाद मिलता है. इस बार 10 अक्टूबर 2025, वार शुक्रवार को करवा चौथ का व्रत रखा जाएगा. आइए अब जानते हैं कि करवा चौथ के दिन क्या करना चाहिए और किन-किन कामों व गलतियों को करने से बचना चाहिए.
करवा चौथ के दिन न करें ये 5 काम
- करवा चौथ का व्रत निर्जना रखा जाता है यानी सूर्योदय से लेकर शाम में चांद की पूजा तक अन्न और जल किसी को भी ग्रहण नहीं करना चाहिए.
- यदि एक बार व्रत का संकल्प ले लिया है तो किसी भी कारण से उसे बीच में न तोड़ें.
- व्रत के दौरान सोना नहीं चाहिए.
- करवा चौथ के दिन काले, सफेद, नीले, भूरे और ग्रे रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए.
- करवा चौथ के दिन बाल धोना वर्जित होता है, इसलिए व्रत से एक दिन पहले ही बाल धो लें.
ये भी पढ़ें- Karwa Chauth 2025 Rashifal: करवा चौथ पर 3 राशियों को रहना है सावधान, विडाल-व्यातीपात योग का पड़ेगा अशुभ प्रभाव
करवा चौथ के दिन क्या करें?
- सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि कार्य करने के बाद नए कपड़े धारण करने के पश्चात सरगी खाएं.
- निर्जला व्रत का संकल्प जरूर लें.
- ज्यादा से ज्यादा मंत्र जाप करें.
- सुहाग का सामान, अन्न या धन का दान जरूर करें.
- घर के मंदिर की साफ-सफाई करें.
करवा चौथ के दिन क्या न करें?
- किसी से लड़ाई-झगड़ा न करें.
- नकारात्मक चीजों से दूर रहें.
- व्रत के दौरान किसी के बारे में गलत न सोचें.
- किसी का अपमान न करें.
- झूठ न बोलें.
- नाखून और बाल न काटें.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.