Kaalchakra Today 25 September 2025: मां दुर्गा को समर्पित शारदीय नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है, जिस दौरान व्रत रखने के साथ-साथ माता रानी की पूजा करना बेहद शुभ होता है. साल 2025 में 22 सितंबर से लेकर 1 अक्टूबर को नवमी तिथि तक नवरात्रि चलेंगे, जिसके एक दिन बाद 2 अक्टूबर को दशहरा मनाया जाएगा. धार्मिक मान्यता के अनुसार, नवरात्रि में मां दुर्गा धरती पर भ्रमण करने के लिए आती हैं और अपने भक्तों की परीक्षा लेती हैं. इसलिए इस दौरान लोग सच्चे मन से मां को खुश करने के लिए प्रयास करते हैं. हालांकि, इस दौरान दुर्गा मंदिर जाकर भी कुछ उपाय करने शुभ रहते हैं.
आज के कालचक्र में प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित सुरेश पांडेय आपको नवरात्रि में मां दुर्गा को खुश करने के लिए किए जाने वाले उपायों के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं.
आर्थिक स्थिति को मजबूत करने का उपाय
नवरात्रि में मां दुर्गा के मंदिर जाएं. वहां जाकर एक लोटे पर कलावा बांधकर उसमें शहद भरें और मां के चरणों में रख दें. साथ ही लाल कपड़े में नारियल लपेटें और मां दुर्गा को अर्पित करें. इस दौरान दुर्गा सप्तशती के दूसरे, तीसरे और चौथे अध्याय का पाठ करें. इस उपाय से काम में आ रही रुकावटें दूर होंगी और आर्थिक स्थिति में मजबूती आएगी.
तरक्की पाने का उपाय
सरकारी नौकरी में सफलता या जॉब पाने के लिए नवरात्रि में मां दुर्गा के मंदिर जाएं. वहां जातक उन्हें सिंदूर, दूध, दही और मिश्री मिलाकर तिलक लगाएं. साथ ही उन्हें लाल फूल और इत्र अर्पित करें. फिर वो ही तिलक अपने माथे पर लगाएं. इसी के साथ नवरात्रि में रोजाना ललिता सहस्पनाम का पाठ करें और छोटी कन्याओं को चांदी के बर्तन में खीर खिलाएं. इस उपाय से दुर्भाग्य का अंत होगा और अच्छा समय शुरू हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- Shardiya Navratri 2025: आज मां दुर्गा के किस रूप की करें पूजा? तृतीया तिथि को लेकर यहां दूर करें कन्फ्यूजन
ग्रह दोष दूर करने का उपाय
जिन लोगों की कुंडली में ग्रह दोष है, उन्हें नवरात्रि में मां दुर्गा के मंदिर जाकर माता रानी के सामने एक चौमुखी दीपक जलाना चाहिए. साथ ही उन्हें श्रृंगार की सामग्री, नारियल, मेंहदी और सुपारी अर्पित करें. इस दौरान देवी अठर्वशीर्ष का 100 बार पाठ करें. इस उपाय से आपको ग्रह दोष से मुक्ति मिल सकती है.
यदि आप नवरात्रि में करने वाले अन्य उपायों के बारे में जानना चाहते हैं तो उसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Aaj Ka Rashifal: 25 सितंबर को इन 5 राशियों को होगा महालाभ, पढ़ें आज का राशिफल
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.