Kaalchakra Today 30 September 2025: शारदीय नवरात्रि के पावन दिन चल रहे हैं. आज 30 सितंबर 2025 को शारदीय नवरात्रि का आठवां दिन है, जो कि मां दुर्गा के आठवें स्वरूप देवी महागौरी को समर्पित है. देवी महागौरी, मां दुर्गा के पहले रूप देवी शैलपुत्री का ही एक रूप हैं, जिस कारण दोनों देवियों का वाहन बैल है. इसके अलावा देवी महागौरी की चार भुजाएं हैं. उनके एक हाथ में त्रिशूल, दूसरे में डमरू, तीसरा हाथ अभय मुद्रा में और चौथा वर मुद्रा में है.
नवरात्रि के आठवें दिन यानी अष्टमी तिथि पर कन्या पूजन करना भी शुभ माना जाता है. कन्या पूजन के दौरान 7 से 11 कन्याओं और 1 छोटे बालक को घर बुलाया जाता है और उन्हें खाना खिलाया जाता है. साथ ही उन्हें कुछ उपहार देकर विदा किया जाता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, कन्याओं को मां दुर्गा का रूप माना जाता है, जिनकी पूजा करने और उन्हें भोजन कराने से माता रानी खुश होती हैं. साथ ही भक्तों पर अपनी कृपा बनाए रखती हैं. हालांकि, कुछ लोग नवमी तिथि पर भी कन्या पूजन करते हैं.
आज के कालचक्र में प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित सुरेश पांडेय आपको ये बताने जा रहे हैं कि कन्या पूजन के दौरान अपनी राशि के अनुसार कन्याओं को क्या गिफ्ट देना चाहिए.
मेष राशि
मेष राशिवालों के लिए कन्या पूजन में कन्याओं को नाशपाती और हरी चूड़ियों देना शुभ रहेगा. इसी के साथ घर में जितने सदस्य हैं, उतने पेड़ लगाएं.
ये भी पढ़ें- Kaalchakra: नवरात्रि में ‘दुर्गा सप्तशती’ का पाठ करने से होगा कल्याण, पंडित सुरेश पांडेय से जानें लाभ
वृषभ राशि
कन्याओं को ऊनी कपड़े, सेब, अनार या लाल चूड़ियां गिफ्ट में वृषभ राशि के लोग दे सकते हैं. इसी के साथ जरूरतमंद कन्याओं की मदद करें और अपने घर में मोरपंख लगाएं.
मिथुन राशि
कन्या पूजन के दौरान कन्याओं को सेब, अनार या लाल चूड़ियां भेंट करना मिथुन राशिवालों के लिए शुभ रहेगा. इसी के साथ मां काली के मंदिर जाकर पूजा करें और उन्हें सिंदूर और नींबू की माला चढ़ाएं. इससे आपको लाभ जरूर होगा.
यदि आप अन्य राशियों द्वारा कन्या पूजन पर दिए जाने वाले गिफ्ट्स के बारे में जानना चाहते हैं तो उसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Dussehra 2025: दशहरा से शुरू होगा 3 राशियों का गोल्डन टाइम, बुध-गुरु बनाएंगे ‘केंद्र दृष्टि योग’
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.










