---विज्ञापन---

Religion

Kaalchakra: उपायों से ज्यादा असरदार है ‘राम का नाम’, पंडित सुरेश पांडेय से जानें जपने के लाभ

Kaalchakra Today: राम नाम में एक अद्भुत शक्ति होती है, जिससे न सिर्फ श्रीराम की विशेष कृपा प्राप्त होती है बल्कि बजरंगबली और शिव जी भी खुश होते हैं. चलिए प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित सुरेश पांडेय से जानते हैं राम नाम जपने के महत्व, नियम और लाभ आदि के बारे में.

Author Written By: Pandit Suresh Pandey Author Published By : Nidhi Jain Updated: Nov 28, 2025 10:34
Kaalchakra Today 28 November 2025
Caption- News 24 GFX

Kaalchakra Today 28 November 2025: सनातन धर्म के लोगों के लिए श्री राम की पूजा का खास महत्व है, जो कि भगवान विष्णु के सातवें अवतार हैं. राम जी को न्याय, वीरता, आदर्श और सदाचार का प्रतीक माना जाता है, जो कि सत्य और मर्यादा का पालन करने की सीख देते हैं. माना जाता है कि जो लोग नियमित रूप से राम जी की पूजा करते हैं, उनके जीवन में सदा खुशहाली रहती है. हालांकि, पूजा-पाठ के अलावा राम जी के नाम का जाप करने से भी विशेष लाभ होता है.

आज के कालचक्र में प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित सुरेश पांडेय आपको राम नाम जपने के नियम और लाभ के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं.

---विज्ञापन---

राम नाम जपने के लाभ

  • पापों से मुक्ति मिलती है.
  • हर क्षेत्र में सफलता मिलती है.
  • बीमारियों से छुटकारा मिलता है.
  • भय और डर से मुक्ति मिलती है.
  • व्यक्ति निडर बनता है.
  • धन की प्राप्ति होती है.
  • बजरंगबली की विशेष कृपा प्राप्त होती है.
  • मानसिक शांति मिलती है.
  • शरीर में स्फूर्ति और सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है.
  • पापों से मुक्ति मिलती है.
  • मृत्यु का भय दूर होता है.
  • सुख की प्राप्ति होती है.
  • जो लोग बुरी संगत में फंस चुके हैं, उन्हें नियमित रूप से राम नाम का जाप करना चाहिए. इससे वो बच सकते हैं.

राम नाम जपने से जुड़े नियम

  • राम नाम का जाप किसी भी मंदिर में जाकर या अपने घर में आसन बिछाकर किया जा सकता है.
  • सुबह या शाम, किसी भी समय राम नाम का जाप किया जा सकता है.
  • 43 दिनों तक सुबह-शाम राम नाम का जाप करने से विशेष लाभ होता है.
  • यदि आप राम नाम का जाप करते हैं तो हर बुरी लत, बुरी संगत, मांसाहार और अशुभ कामों से दूर रहें. इसके अलावा भोजन कम करें, ताकि आलस, प्रमाद (लापरवाही) और इंद्रियों की चंचलता कम हो.
  • मन में कोई चिंता है तो उसको भूलकर राम नाम का जाप करें.

यदि आप राम नाम के जाप के महत्व, नियम और लाभ आदि के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो उसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को जरूर देखें.

ये भी पढ़ें- Kaalchakra: मां लक्ष्मी की उपासना से दूर होगी दरिद्रता, पंडित सुरेश पांडेय से जानें शुभ माह, तिथि और दिन

---विज्ञापन---

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.

First published on: Nov 28, 2025 10:34 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.