Kaalchakra News24 Today, Pandit Suresh Pandey: भगवान शिव के भक्तों के लिए महाशिवारात्रि के दिन का खास महत्व है। माना जाता है कि प्राचीन काल में फाल्गुन माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन भगवान शिव का देवी पार्वती से विवाह हुआ था। इसलिए इस तिथि पर हर साल महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। चतुर्दशी तिथि पर व्रत और पूजा-पाठ करने से साधक को शिव और पार्वती जी का आशीर्वाद मिलता है। साथ ही पैसों की कमी, नौकरी न मिलना, गृह क्लेश, खराब सेहत और शादी न होना आदि समस्याओं से छुटकारा मिलता है।
इसके अलावा आज कुछ विशेष चीजों को देवी-देवताओं को अर्पित करने से व्यक्ति को मनोछांति वर की प्राप्ति भी हो सकती है। आज के कालचक्र में पंडित सुरेश पांडेय आपको महाशिवरात्रि के दिन करने वाले अचूक उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Maha Shivratri 2025: पीरियड्स में महाशिवरात्रि का व्रत रखें या नहीं? जानें क्या कहता है विधान
शिव-पार्वती की पूजा के शुभ मुहूर्त
वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार, आज महाशिवरात्रि और मासिक शिवरात्रि है। आज गुलिक काल सुबह 11 बजकर 8 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 34 मिनट तक है। आज निशित काल रात 12 बजकर 9 मिनट से लेकर सुबह 12 बजकर 59 मिनट तक है।
- रात्रि के पहले प्रहर की पूजा का मुहूर्त- शाम 06:19 से लेकर रात 09:26 मिनट तक (इस दौरान ऊँ हीं ईशानाय नम: का जाप और शिव जी को दूध अर्पित करें)
- रात्रि के दूसरे प्रहर की पूजा का मुहूर्त- रात 09:26 से लेकर रात 12:34 मिनट तक (इस दौरान ऊँ हीं अघोराय नम: व ऊँ नम: शिवाय मंत्र का जाप करें और शिवलिंग का दही से अभिषेक करें)
- रात्रि के तीसरे प्रहर की पूजा का मुहूर्त- रात 12:34 से लेकर मध्यरात्रि 03:41 मिनट तक (इस दौरान ऊँ हीं वामदेवाय नम: मंत्र का जाप और शिव जी को घी चढ़ाएं)
- रात्रि के चौथे प्रहर की पूजा का मुहूर्त- मध्यरात्रि 03:41 से लेकर 27 फरवरी को सुबह 06:48 मिनट तक (इस दौरान ऊँ हीं सद्योजाताय नमः मंत्र का जाप और शिव जी को शहद चढ़ाएं)
महाशिवरात्रि से जुड़े उपाय
- कारोबार में घाटा हो रहा है या विरोधी फैक्ट्री को नुकसान पहुंचा रहे हैं तो आज महाशिवरात्रि पर शिव परिवार की तस्वीर को घर में स्थापित करें। तस्वीर में शिव, पार्वती, नन्दी और गणेश जी विराजमान हो। तस्वीर को लकड़ी की चौकी पर सजाएं। 27 बेलपत्र की माला बनाकर शिव परिवार को चढ़ाएं। चंदन की माला से ॐ नम: शिवाय मंत्र का जाप करें। मान्यता के अनुसार इस उपाय को करने के बाद आपके कारोबार में सकारात्मक परिवर्तन जरूर आएगा।
- यदि आपकी शादी नहीं हो रही है या मनचाहे साथी से विवाह नहीं हो रहा है तो आज महाशिवरात्रि पर एक थाली में 11 पान के पत्ते लें। उसके ऊपर चंदन का एक टुकड़ा और 11 इलायची रखें। थाली में सिंदूर और शहद से स्वास्तिक बनाएं। अब थाली को शिव-पार्वती जी की तस्वीर के सामने रख दें। रुद्राक्ष की माला से 5 बार ॐ पार्वतीपतये नमः मंत्र का जाप करें। इस उपाय से सिंगल लोगों को मनचाहा जीवनसाथी मिल जाएगा। वहीं अगर शादीशुदा कपल के बीच समस्याएं चल रही हैं तो इस उपाय से वो भी कम हो जाएंगी।
- संतान सुख से वंचित हैं या संतान कहना नहीं मानता है तो आज शिव जी के साथ-साथ गणेश जी की पूजा भी करें। गणेश जी को दूर्वा और 11 लड्डू चढ़ाएं। रुद्राक्ष की माला से 11 बार ॐ श्री गणेशाय नमः मंत्र जपते हुए एक लड्डू संतान को खिलाएं। बाकी परिवार के लोगों में बांट दें। इस उपाय को करने के बाद आपको जल्द ही अपनी परेशानी से छुटकारा मिल जाएगा।
महाशिवरात्रि से जुड़े अन्य उपायों के बारे में यदि आप जानना चाहते हैं तो इसके लिए ये वीडियो जरूर देखें।
ये भी पढ़ें- Chandra Gochar 2025: 12 मार्च तक इन 3 राशियों के घर में बरकरार रहेंगी खुशियां! मंगल की राशि में गोचर करेंगे चंद्र
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।