Mauni Amavasya 2026 Daan Benefits: हिंदुओं के लिए साल में आने वाली हर अमावस्या का खास महत्व है. खासकर, साल की पहली और आखिरी अमावस्या को पूजा-पाठ के लिए बेहद शुभ माना गया है. पंचांग के मुताबिक, प्रत्येक वर्ष माघ मास (महीने) की कृष्ण पक्ष की अमावस्या को मौनी अमावस्या मनाई जाती है. नए साल में 18 जनवरी 2026 को मौनी अमावस्या मनाई जा रही है. धार्मिक मान्यता है कि अमावस्या के दिन किसी पवित्र नदी में स्नान, जरूरतमंदों को दान और पितरों की आत्मा की शांति के लिए पूजा व व्रत रखना शुभ होता है. हालांकि, कुछ लोग इस दिन दान भी करते हैं.
गौरतलब है कि इस बार मौनी अमावस्या रविवार के दिन पड़ रही है. रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित है. ऐसे में मौनी अमावस्या के दिन की जाने वाली कुछ दिनों का दान इस दिन करना सही नहीं रहेगा. चलिए जानते हैं मौनी अमावस्या पर किन चीजों का दान करें और किनका नहीं.
मौनी अमावस्या पर किन चीजों का दान न करें?
मौनी अमावस्या का व्रत इस बार रविवार के दिन रखा जाएगा. ऐसे में तामसिक चीजों, टूटी-फूटी चीजों, बासी भोजन, झूठा खाना, कांच का सामान, काले रंग की चीजों, चमड़े से बनी चीजों, नमक, सरसों का तेल, तिल, खट्टे फल और दही का दान न करें. इससे न सिर्फ आपके पितृ नाराज होंगे, बल्कि कुंडली में सूर्य ग्रह की स्थिति भी कमजोर होने लगेगी. साथ ही दुर्भाग्य बढ़ेगा.
मौनी अमावस्या पर किन चीजों का दान करें?
मौनी अमावस्या पर अन्न, गुड़, वस्त्र, आंवला, कंबल, धन, जूते, झाड़ू, चांदी का सामान और तांबे से बनी चीजों का दान करना शुभ होता है. इसके अलावा गौ सेवा करने के साथ-साथ पशु-पक्षियों को खाना खिलाने से भी पाप नष्ट होते हैं और पुण्य मिलता है.
ये भी पढ़ें- Crush In Dream: इत्तेफाक नहीं अहम संकेत है सपने में पसंदीदा इंसान का दिखना, जानिए क्या कहता है स्वप्न शास्त्र
मौनी अमावस्या पर दान करने का शुभ मुहूर्त
धार्मिक मान्यता के अनुसार, मौनी अमावस्या के दिन ब्रह्म मुहूर्त में स्नान व पूजा करने के बाद दान करना शुभ होता है. द्रिक पंचांग के अनुसार, 18 जनवरी 2026 को प्रात: काल 5 बजकर 8 मिनट से लेकर सुबह 5 बजकर 59 मिनट तक ब्रह्म मुहूर्त रहेगा. इस दौरान ही स्नान-दान करना शुभ रहेगा.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.










