TrendingiranTrumpISRO

---विज्ञापन---

Religion

Home Entrance Vastu Remedies: रोज का तनाव होगा छूमंतर, बस घर की देहरी पर करें यह छोटा-सा काम

Home Entrance Vastu Remedies: यदि घर में बिना वजह तनाव, झगड़े और नकारात्मक माहौल बना रहता है, तो वास्तु शास्त्र के अनुसार, इसका कारण घर की देहरी से जुड़ा हो सकता है. आइए जानते हैं, कैसे इसकी साफ-सफाई और सही देखभाल से नकारात्मक ऊर्जा दूर हो सकती है और घर में सुख, शांति व संतुलन लौट सकता है?

Author Written By: Shyamnandan Updated: Jan 13, 2026 20:44
Home-Entrance-Vastu-Remedies

Home Entrance Vastu Remedies: अगर आपके घर में बिना वजह तनाव, झगड़े और नकारात्मक माहौल बना रहता है, तो इसका कारण मुख्य द्वार से जुड़ा हो सकता है. वास्तु शास्त्र में घर की देहरी को ऊर्जा का प्रवेश द्वार माना गया है. यह जितना साफ, मजबूत और व्यवस्थित होता है, उतनी ही अच्छी ऊर्जा घर में आती है. इसी रास्ते से सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह की ऊर्जा घर में प्रवेश करती है. यदि यह गंदी, टूटी या अव्यवस्थित हो, तो इसका सीधा असर घर के माहौल पर पड़ता है. इससे पारिवारिक कलह, मानसिक तनाव और आर्थिक परेशानी बढ़ सकती है.

सबसे पहले करें यह जरूरी काम

सबसे पहले मुख्य द्वार और दहलीज की नियमित सफाई करें. रोज झाड़ू और पोछा लगाएं. अगर गेट लोहे का है और उसमें जंग लग गई है, तो उसे तुरंत ठीक कराएं. लकड़ी का दरवाजा टूटा या चरमराता हो, तो उसकी मरम्मत कराएं. दरवाजे के पास जूते-चप्पलों का ढेर न लगाएं. यह अव्यवस्था नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाती है.

---विज्ञापन---

दहलीज पर करें ये उपाय

वास्तु शास्त्र के अनुसार, दहलीज पर हल्दी और पानी का हल्का छिड़काव सप्ताह में एक या दो बार करने से नकारात्मक ऊर्जा कम होती है. चाहें तो नमक मिले पानी से भी सफाई कर सकते हैं. इससे वातावरण शुद्ध रहता है और घर में शांति बनी रहती है.

यह भी पढ़ें: Name Personality Traits: स्वभाव से मजबूत, लक्ष्य में अडिग, ‘क’ नाम वाले लोगों की ये खूबियां दिलाती हैं उन्हें सफलता

---विज्ञापन---

मुख्य द्वार पर रखें रोशनी का ध्यान

मुख्य द्वार के पास हमेशा पर्याप्त रोशनी होनी चाहिए. अंधेरा ऊर्जा को रोकता है. शाम के समय दरवाजे पर दीपक या लाइट जलाने से सकारात्मकता बढ़ती है. इससे घर में खुशहाली और स्थिरता आती है.

सजावट बढ़ाती है सकारात्मकता

मुख्य द्वार पर टूटी वस्तुएं, सूखे पौधे या बेकार सामान न रखें. यहां हल्की सजावट, जैसे शुभ चिन्ह या साफ-सुथरा तोरण लगाया जा सकता है. इससे आने वाली ऊर्जा संतुलित रहती है.

तनाव और कलह होता है छूमंतर

वास्तु विशेषज्ञों के अनुसार, जब मुख्य द्वार सही रखा जाता है, तो घर में आपसी समझ बढ़ती है. बेवजह के झगड़े कम होते हैं. मानसिक शांति बनी रहती है और घर का माहौल हल्का महसूस होता है.

यह भी पढ़ें: Grih Pravesh Muhurat 2026: 14 जनवरी को खरमास समाप्त, जानें फिर भी गृह प्रवेश पर रोक क्यों, फरवरी में मिलेंगे सिर्फ 7 शुभ दिन

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Jan 13, 2026 08:44 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.