Holika Dahan 2024 Upay : हिंदू पंचांग के अनुसार, साल का आखिरी महीना फाल्गुन माह होता है। वहीं हिंदू नववर्ष की शुरुआत चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से होती है। बता दें फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि के दिन होली का पर्व मनाया जाता है। वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल होली का पर्व 25 मार्च 2024 दिन सोमवार को मनाया जाएगाा। होली के ठीक एक दिन पहले यानी 24 मार्च को होलिका दहन होगा। होलिका दहन पर ज्योतिष शास्त्र में कुछ उपाय करने के लिए बताया गया है। बता दें कि यदि कोई व्यक्ति अनावश्यक खर्च करता है और वह एक रुपया भी नहीं बचा पाता है। तो ऐसे में यह उपाय कारगर साबित हो सकता है। तो आज इस खबर में जानेंगे कि बेफिजूल खर्चों को कम करने के उपाय क्या है।
सभी समस्याओं से मिलेगी मुक्ति
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सभी लोग अपने जीवन में किसी न किसी समस्या से परेशान रहते हैं। साथ ही उससे छुटकारा भी पाने के लिए कई तरह के उपाय भी करते हैं। बता दें कि ऐसी परेशानियों से बचने के लिए ज्योतिष शास्त्र में उपाय बताए गए हैं जो इस प्रकार है। आपको होलिका दहन वाली रात के 12 बजे पीपल के पेड़ के नीचे घी का दीपक जलाना होगा। साथ ही दीपक जलाने के बाद पीपल के पेड़ की सात परिक्रमा लगाएं। मान्यता है कि ऐसा करने से जीवन में आ रही सभी तरह की परेशानियां खत्म हो जाती हैं। साथ ही जीवन खुशहाल रहने लगता है।
सभी काम होंगे पूरे
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि आपके किसी भी कार्य में बार-बार बाधा आ रही है तो ऐसे में आपको होलिका दहन की रात में कौड़ी और गोमती चक्र अपने ऊपर से 7 बार वारें। उसके बाद कौड़ी और गोमती चक्र को होलिका की आग में दहन करें। मान्यता है कि इस तरह के उपाय करने से जीवन की सारी समस्याएं खत्म हो जाती हैं। साथ ही सभी रुके कार्य भी पूर्ण होने लगते हैं।
बेफिजूल खर्चों से बचने के उपाय
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, यदि आप आर्थिक तंगी से परेशान हैं और कम कमाते हैं लेकिन खर्च अधिक हो जाता है तो इसके बारे में भी ज्योतिष शास्त्र में उपाय बताए गए हैं। ऐसे में आपको होलिका दहन के दूसरे दिन यानी होली वाले दिन होलिका दहन के राख को लेकर उसे एक लाल कपड़े में बांधे और अपने घर के तिजोरी या धन वाले स्थान पर रखें। मान्यता है कि ऐसा करने से बेफिजूल खर्चों से मुक्ति मिल सकती है। साथ ही धन कमाने के भी नए-नए मौके मिलेंगे।
यह भी पढ़ें- आज मिथुन समेत 3 राशियों को होगा कारोबार घाटा
यह भी पढ़ें- बुध देव की कृपा से अरबपति बनेंगे ये 3 राशि के लोग, जाग उठेगी सोई हुई किस्मत
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है और केवल जानकारी के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय पर सलाह लें।