Ganesh Chaturthi 2025: देशभर में हर साल धूमधाम से गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाता है। खासकर महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी के पर्व की रौनक देखने लायक होती है। गणेश जी को बुद्धि, समृद्धि और सौभाग्य का देवता माना जाता है, जिनकी पूजा करने से व्यक्ति का दिमाग तेज होता है और घर-परिवार में खुशियों का वास होता है। गणेश चतुर्थी का पर्व 10 दिन तक चलता है। पहले दिन गणेश जी की प्रतिमा को घर में स्थापित किया जाता है, जिनकी 10 दिन तक पूजा-अर्चना होती है। आखिरी दिन अनन्त चतुर्दशी पर गणेश विसर्जन कर इस पर्व का समापन होता है।
हालांकि इस दौरान व्यक्ति को कई नियमों का पालन करना होता है, नहीं तो उन्हें पाप लगता है। आज हम आपको शास्त्रों में बताए गए उन 12 नियमों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका पालन व्यक्ति को तब करना चाहिए जब वो अपने घर में गणेश जी की मूर्ति की स्थापना करता है।
गणेश चतुर्थी 2025 में कब है?
द्रिक पंचांग के अनुसार, साल 2025 में भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 26 अगस्त की दोपहर 01:54 मिनट से लेकर 27 अगस्त की दोपहर 03:44 मिनट तक रहेगी। ऐसे में 27 अगस्त 2025, वार बुधवार को गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाएगा, जबकि 6 सितंबर को गणेश विसर्जन होगा।
ये भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी पर चंद्र दर्शन क्यों वर्जित है? जानें
घर ला रहे हैं गणपति तो इन बातों का रखें ख्याल
- मिट्टी से बनी गणेश मूर्ति को ही घर लाना चाहिए। दरअसल, गणेश जी का जन्म शरीर के मैल से हुआ था। इसीलिए उनकी मूर्ति को मिट्टी से बनाना शुभ होता है।
- मूर्ति को नए कपड़े से ढककर ही घर में लाना चाहिए।
- पूजा स्थल में ईशान कोण या उत्तर पूर्व की तरफ मूर्ति की स्थापना करनी चाहिए। जबकि गणेश जी का मुख उत्तर दिशा की तरफ होना चाहिए।
- गणेश जी को घर लाने के बाद उन्हें एक पल के लिए भी अकेला न छोड़ें। परिवार का कोई न कोई सदस्य हर समय घर में होना चाहिए।
- यदि आप भगवान गणेश की मूर्ति को घर ला रहे हैं तो सुबह-शाम उनकी पूजा करें। साथ ही उन्हें ताजे भोजन का भोग लगाएं और आरती करें।
- जिस कमरे में आपने गणेश जी की स्थापना की है, उसकी नियमित रूप से सफाई करें। मूर्ति के आसपास थोड़ा-सा भी कचरा इकट्ठा न होने दें।
- गणेश जी की वो ही मूर्ति घर में स्थापित करनी चाहिए, जिसकी सूंड उत्तर दिशा में हो।
- खड़ी हुई मुद्रा वाली प्रतिमा की जगह बैठी हुई मुद्रा वाली मूर्ति को घर में स्थापित करना शुभ होता है।
- गहरे रंग की मूर्ति को घर में स्थापित करने से बचना चाहिए। सिंदूरी या सफेद रंग की गणेश मूर्ति घर में लाना सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है।
- मूर्ति विसर्जन से पहले मूर्ति को अपनी जगह से हिलाना नहीं चाहिए।
- यदि आप अपने घर में गणेश जी की मूर्ति ला रहे हैं तो उस दौरान सात्विक भोजन का ही सेवन करें।
- गणेश चतुर्थी के दिन गणेश जी की मूर्ति के पास कलश स्थापना की जाती है, जिसे 10 दिन तक अपनी जगह से हिलाना नहीं चाहिए।
ये भी पढ़ें- Ho’oponopono Prayer क्या है? जानें 4 लाइनों से कैसे पूरी हो सकती है कोई भी इच्छा
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।