---विज्ञापन---

Religion

Falgun Amavasya 2025: आपकी लाइफ बदल देंगे, फाल्गुन अमावस्या के ये 7 उपाय!

Falgun Amavasya 2025: अगर आपक करियर, धन, शत्रु या फिर पितृदोष आदि किसी भी समस्या से जूझ रहे हैं तो 27 फरवरी का दिन आपके लिए बेहद ही खास होने वाला है। इस दिन फाल्गुन माह की अमावस्या पर अगर आप छोटे से कुछ उपायों को करते हैं तो आपकी लाइफ की प्रॉब्लम्स का अंत हो सकता है।

Author Edited By : Mohit Updated: Feb 26, 2025 16:35
amavasya
फाल्गुन अमावस्या पर करें ये उपाय!

Falgun Amavasya 2025: हिंदू शास्त्रों में अमावस्या तिथि को बेहद ही खास माना गया है। इस दिन किए गए कुछ आसान से उपाय लाइफ को चेंज करने में समर्थ होते हैं। साल 2025 में 27 फरवरी की सुबह 8 बजकर 57 मिनट पर अमावस्या तिथि की शुरुआत होने वाली है और यह 28 फरवरी की सुबह 6 बजकर 16 मिनट तक रहने वाली है। इस दौरान ब्रह्म मुहूर्त सुबह 5:08 से सुबह 05:58 तक रहेगा और अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:11 से दोपहर 12:57 तक रहने वाला है।

फाल्गुन माह की अमावस्या को बेहद ही खास माना जाता है। यह महीना हिंदू कैलेंडर का आखिरी महीना होता है और यह अमावस्या साल की आखिरी अमावस्या इसके बाद नए साल की शुरुआत हो जाती है। हालांकि इसके बाद चैत्र माह की अमावस्या आती है, लेकिन चैत्र माह से ही नववर्ष की शुरुआत हो जाती है। वहीं, हिंदू नववर्ष चैत्र माह की अमावस्या के अगले दिन चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से शुरू होता है। इसी कारण फाल्गुन माह की अमावस्या पर किए गए कुछ उपायों से जीवन की हर समस्या का अंत किया जा सकता है। आइए जानते हैं कि वो उपाय कौन से हैं।

---विज्ञापन---

पितृदोष से मिलेगी मुक्ति

अगर कुंडली में पितृदोष है और आप उसके कारण बेहद परेशान रहते हैं तो गरुड़ पुराण के अनुसार, पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं। इसके साथ ही सात प्रकार के अनाजों को पितरों के नाम से कौवों को खिलाएं। गाय को आटा, गुड़ और चने का भोग लगाएं।

धन में वृद्धि और कर्ज मुक्ति के लिए करें ये काम

लाल किताब के अनुसार फाल्गुन अमावस्या पर तिल का दान करना शुभ होता है, इससे धन बढ़ता है। अमावस्या के दिन काले तिल और गुड़ का दान करेँ। इसके साथ ही घर के उत्तर-पूर्व कोने में श्रीयंत्र की स्थापना करें। यह स्थापना सही से प्राण प्रतिष्ठा कराकर ही करें। 108 बार ‘ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं महालक्ष्म्यै नमः’ मंत्र का जाप करें।

---विज्ञापन---

नकारात्मक ऊर्जा भागेगी दूर

घर के मेन गेट पर नींबू और हरी मिर्च लटकाएं। इसके साथ ही 7 सूखे लाल मिर्च, 7 काले तिल और 7 ही सरसों के दानें सिर से उतारकर चौराहे पर रख आएं। इस बात का ध्यान रखें कि आपको घर आते वक्त पीछे मुड़कर नहीं देखना है। इसके अलावा अमावस्या की रात को काले कुत्ते को सरसों के तेल लगी रोटी खिलाएं। तंत्र शास्त्र के अनुसार यह उपाय काफी कारगर है।

हेल्थ अच्छी करेगा ये उपाय

फाल्गुन अमावस्या के दिन पानी में काले तिल डालकर नहाएं। इसके साथ ही अमावस्या की रात्रि में हवन करें, जिसमें गुग्गल, लोबान और काले तिल की आहुति दें। रोगी व्यक्ति के सिर से 7 बार काले तिल और सरसों के दाने एंटीक्लॉक वाइज घुमाकर बहते जल में प्रवाहित कर दें। इससे रोग नष्ट होते हैं।

विवाह में आ रही बाधा होगी दूर

देवी भागवत पुराण के अनुसार अमावस्या के दिन शिवलिंग पल कच्चा दूध और जल अर्पित करें। इसके साथ ही कन्याओं को भोजन कराएं और लाल रूमाल और मिठाई भेंट में दें।

संतान सुख और गर्भधारण के लिए करें ये उपाय

अमावस्या की रात शिवलिंग पर गाय के कच्चे दूध, शहद और जल के साथ बेलपत्र अर्पित करें।

कोर्ट केस में मिलेगी जीत

अगर आप सच्चे हैं और कोर्ट केस में फंसे हैं तो अमावस्या की रात नीले या काले कपड़े में 7 लौंग बांधकर हनुमान मंदिर में चढ़ा दें। इसके अलावा आप बगलामुखी मां के मंत्र ‘ॐ ह्रीं बगलामुखी सर्वदुष्टानां वाचं मुखं पदं स्तम्भय जिव्हां कीलय बुद्धिं विनाशय ह्रीं ॐ स्वाहा॥’ का जाप करें। इससे जीवन के कलेश दूर होते हैं।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें-Mahashivratri 2025: आज या कल, कब होगा महाशिवरात्रि के व्रत का पारण? जानें सही समय और विधि

HISTORY

Edited By

Mohit

First published on: Feb 26, 2025 04:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें