Dussehra 2025: शारदीय नवरात्रि का पर्व 22 सिंतबर को शुरू हो गया था जिसमें एक दिन बढ़ने के कारण लोगों के बीच तिथियों को लेकर भ्रम की स्थिति बन गई है. अब दशहरे की तारीख को लेकर भी लोग कन्फ्यूज हैं. दशहरा 1 या 2 अक्टूर किस दिन मनाया जाएगा इसको लेकर अटकलें चल रही हैं. चलिए आज आपके इस कन्फ्यूजन को दूर करते हैं और बताते हैं कि दशहरा किस दिन मनाया जाएगा.
बता दें कि, नवरात्रि में 23 सितंबर को द्वितीया तिथि की पूजा की गई थी और 24 को तृतीया तिथि थी. पंचांग के अनुसार, 25 तारीख को भी तृतीया तिथि की पूजा की गई थी. दशहरे का पर्व नवरात्रि समाप्त होने के बाद मनाया जाएगा.
ये भी पढ़ें – Kitchen Vastu Tips: गरीबी और दुख का कारण बनते हैं रसोई से जुड़े वास्तु दोष, बरकत के लिए जान लें वास्तु नियम
कब है दशहरा?
पंचांग के अनुसार, आश्विन माह की शुक्ल पक्ष दशमी तिथि की शुरुआत 1 अक्टूबर की शाम को 7 बजकर 1 मिनट पर होगी. इस तिथि का समापन अगले दिन 2 अक्टूबर की शाम को 7 बजकर 10 मिनट पर होगा. ऐसे में उदयतिथि को महत्व देते हुए दशहरा 2 अक्टूबर को मनाया जाएगा.
दशहरे को विजयदशमी के रूप में मनाया जाता है. यह दिन बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. इस दिन भगवान राम ने रावण का वध किया था. दशहरे पर जगह-जगह रावण के पुतले जलाएं जाते हैं. इस दिन नवरात्रि समापन के बाद दुर्गा विसर्जन भी किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.