---विज्ञापन---

Religion

Dussehra 2025: रावण दहन की राख से करें ये 5 अचूक उपाय, नौकरी और व्यापार में होगी खूब तरक्की

Ravan Dahan Rakh Totke: रावण दहन की राख से कई उपाय और टोटके कर सकते हैं जो आपको खूब तरक्की और सफलता दिलाएंगे. चलिए आपको रावण दहन के इन उपायों के बारे में बताते हैं.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : News24 हिंदी Updated: Sep 29, 2025 13:30
Ravan Dahan Rakh Totke
Credit- News24 Graphics

Dussehra Ravan Dahan 2025: इस साल दशहरा 2 अक्टूबर को मनाया जा रहा है. दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. इस दिन भगवान राम ने रावण का वध किया था. दशहरे के दिन देशभर में कई जगहों पर रावण के पुतले जलाए जाते हैं. विजयदशमी पर रावण दहन के दिन आप कुछ उपाय और टोटके कर सकते हैं. रावण दहन की राख से कई उपाय कर सकते हैं जिन्हें करने से धन-धान्य की प्राप्ति होती है और घर में सुख-समृद्धि आती है. चलिए आपको दशहरे के दिन रावण की राख के उपायों के बारे में बताते हैं.

रावण दहन की राख के उपाय (Ravan Dahan Raakh Upay)

रावण दहन की राख का तिलक

---विज्ञापन---

रावण दहन की राख से आप तिलक लगा सकते हैं. राख का तिलक करने से नकारात्मक ऊर्जा और बुरी नजर से बचे रह सकते हैं. रावण की राख का तिलक लगाने से शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है.

तिजोरी में रखें रावण दहन की राख

---विज्ञापन---

धन लाभ के लिए आप रावण दहन की राख को तिजोरी में रख सकते हैं. आप रावण की राख को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखें. आप रावण की लकड़ी को भी तिजोरी में रख सकते हैं. इससे आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.

ये भी पढ़ें – Shardiya Navratri 2025: कन्या पूजन में क्या खिलाएं और क्या नहीं? छोटी सी गलती से नाराज हो जाएंगी मां दुर्गा

व्यापार-नौकरी में तरक्की के लिए

व्यापार और नौकरी में तरक्की करने के लिए आप राख के उपाय कर सकते हैं. आप रावण की राख को घर, ऑफिस और दुकान में रखें. यह शुभ माना जाता है. इससे तरक्की में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं. इससे आर्थिक लाभ मिलता है.

नजर दोष दूर करने के लिए उपाय

आप रावण दहन की राख का इस्तेमाल नजर दोष को दूर करने के लिए कर सकते हैं. अगर घर में कोई सदस्य नजर दोष से पीड़ित है तो आप इस उपाय को कर सकते हैं. आप राख को व्यक्ति के चारों ओर घुमाएं और फिर फेंक दें. इससे स्वास्थ्य ठीक हो जाएगा.

भय और नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति

घर में रावण की राख रखने से भय, डर और नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति मिलती है. घर में रावण की राख को आप कपड़े में बांधकर रख सकते हैं. ऐसा करने से घर में बुरी शक्तियों के प्रवेश को रोक सकते हैं

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.

First published on: Sep 29, 2025 01:30 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.