Dussehra 2025 Daan: सनातन धर्म के लोगों के लिए दशहरा के पर्व का खास महत्व है, जिस दिन बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाया जाता है. दरअसल, प्राचीन काल में दशहरा के दिन ही भगवान राम ने रावण का वध किया था और माता सीता को बचाया था. इसलिए इस दिन लोग रावण का पुतला जलाते हैं और राम जी की पूजा करते हैं. द्रिक पंचांग के अनुसार, हर साल आश्विन माह की दशमी तिथि पर दशहरा मनाया जाता है, जिस दिन दुर्गा विसर्जन करके शारदीय नवरात्रि के व्रत का समापन भी किया जाता है. इस बार 2 अक्टूबर 2025, वार गुरुवार को दशहरा मनाया जाएगा.
ज्योतिष शास्त्र की मानें तो दशहरा के शुभ दिन दान करना भी शुभ होता है. खासकर अपनी राशि के अनुसार दान करने से लाभ होता है. इससे न सिर्फ व्यक्ति को पुण्य मिलता है, बल्कि इच्छाओं की पूर्ति भी होती है. आइए अब जानते हैं दशहरे के शुभ दिन किस राशि के जातकों को किस चीज का दान करना चाहिए.
मेष राशि
दशहरा के शुभ दिन मेष राशिवालों के लिए बेसन के लड्डुओं का दान करना शुभ रहेगा. इससे आपको पुण्य मिलेगा और ग्रह दोष भी कम होगा.
वृषभ राशि
वृषभ राशिवालों के लिए दशहरा पर मां लक्ष्मी की पूजा करने के बाद मिठाई का दान करना शुभ रहेगा. खासकर, छोटी कन्याओं को मिठाई दें. इससे आपको मां दुर्गा का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होगा.
मिथुन राशि
यदि आप ग्रह दोष का सामना कर रहे हैं तो दशहरा के शुभ दिन प्रात: काल में गणेश जी और मां सरस्वती की पूजा करें. साथ ही दोनों को अलग-अलग वस्त्र, मिठाई, फल, फूल और अक्षत अर्पित करें. शाम में देवी-देवताओं को चढ़ाई हुई पूजा सामग्री गरीब बच्चों के बीच बांट दें. इससे आपको पुण्य मिलेगा और ग्रहों का नकारात्मक प्रभाव कम होने लगेगा.
कर्क राशि
दशहरा पर श्रीराम की पूजा करने के बाद कर्क राशिवालों के लिए दूध से बनी मिठाई और धन का दान करना शुभ रहेगा.
सिंह राशि
जीवन में सुख-शांति बनी रहे, इसके लिए दशहरे पर सूर्य देव की पूजा करें और उन्हें जल अर्पित करें. साथ ही शाम में जल का दान करें. इससे आपको पुण्य अवश्य मिलेगा.
कन्या राशि
दशहरा पर कन्या राशिवालों के लिए गणेश जी की पूजा और भूखों को भोजन कराना शुभ रहेगा. इससे आपके जीवन में स्थिरता आएगी.
तुला राशि
मां लक्ष्मी की पूजा करने के बाद तुला राशिवाले दशहरा पर सफेद रंग की मिठाई का दान करें. इससे आपको लाभ जरूर होगा. साथ ही घर में खुशहाली बनी रहेगी.
ये भी पढ़ें- Dussehra 2025: दशहरा से शुरू होगा 3 राशियों का गोल्डन टाइम, बुध-गुरु बनाएंगे ‘केंद्र दृष्टि योग’
वृश्चिक राशि
दशहरे के शुभ दिन हनुमान जी की पूजा करने के बाद वृश्चिक राशि के जातक गरीबों को लाल रंग की मिठाई का दान करें. इससे आपको बजरंगबली के साथ-साथ नवग्रहों की भी विशेष कृपा प्राप्त होगी.
धनु राशि
दशहरा पर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करना धनु राशिवालों के लिए शुभ रहेगा. साथ ही देवी-देवताओं को पीले रंग के फूल, फल, वस्त्र, अक्षत और मिठाई अर्पित करें. साथ ही गरीबों को मिठाई का दान करें.
मकर राशि
यदि आपकी कोई इच्छा लंबे समय से पूरी नहीं हो रही है तो दशहरा पर सच्चे भाव में भगवान राम की पूजा करें. साथ ही उन्हें सफेद रंग की मिठाई का भोग लगाएं और राम मंत्रों का जाप करें. शाम में उसी मिठाई को गरीबों को बांट दें. इससे आपको राम जी की विशेष कृपा जरूर प्राप्त होगी.
कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए दशहरा के शुभ दिन फलों का दान करना शुभ रहेगा. साथ ही आप शनि देव की पूजा करें और उन्हें काले तिल अर्पित करें. इससे आपको नजर दोष से मुक्ति मिलेगी और अटके कामों को गति मिलेगी.
मीन राशि
दशहरा के शुभ दिन मीन राशिवालों के लिए पीले रंग की मिठाई का दान करना शुभ रहेगा. इससे न सिर्फ आपको पुण्य मिलेगा, बल्कि जीवन में मिठास भी घुलेगी.
ये भी पढ़ें- Dussehra 2025: दशहरा पर इस मुहूर्त में करें भाई का तिलक, जानें तिथि और कान पर जौ लगाने का महत्व
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.