---विज्ञापन---

पूजा के बाद दीये की जली हुई बातियों को न करें गलत जगह फेंकने की भूल, हो सकते हैं जीवन में अपशकुन

Diye ki Jali Baati: घर में रोज पूजा-पाठ होने से जली हुई बातियों की ढेर लग जाती है, जिसे संभालना एक समस्या भी बन जाती है। कुछ लोग इसे गलत जगहों पर फेंक देते हैं, जो कि गलत है। आइए जानते हैं, पूजा के बाद जली हुई बातियों का बेहतर इस्तेमाल क्या करें?

Edited By : Shyam Nandan | Updated: Jun 29, 2024 16:48
Share :
diye-ki-jali-baati

Diye ki Jali Baati: घर में रोज सुबह-शाम दीपक जलाकर पूजा करने से कुछ दिनों बाद जली हुई बातियों की ढेर लग जाती है। बड़े अनुष्ठानों के बाद भी बड़ी मात्रा में जली हुई बातियां इकठ्ठा हो जाती हैं। बहुत से लोग इसे पूजा के बाद पूजित और अपशिष्ट सामग्रियों के साथ बहते जल में प्रवाहित कर देते हैं या तालाब आदि में डाल देते हैं, जो कि एक सही तरीका है। लेकिन बहुत से लोग इसे गलत जगहों, जैसे कूड़े में या सड़कों के किनारे फेंक देते हैं। धार्मिक शास्त्रों के अनुसार, ऐसा करना अशुभ होता है। जली हुई बातियों को न फेंककर आप उससे कुछ विशेष उपाय कर सकते हैं। आइए जानते हैं, इससे जुड़े कुछ उपाय, जो आपके जीवन में चमत्कार कर सकती हैं और सफलता और समृद्धि के द्वार खोल सकते हैं।

भूल से भी गलत जगह न फेंकें जली हुई बातियां

अक्सर घर में पूजा-पाठ के बाद दीये की जली हुई बातियों को लोग यूं ही फेंक देते हैं। कुछ लोग इसे लापवाही में कूड़े में भी डाल देते हैं या सड़कों के किनारे फेंक देते हैं। हिन्दू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, ऐसा करना उचित नहीं माना गया है। इसलिए इसे जाने-अनजाने भी कूड़े में या सड़कों पर नहीं फेंकना चाहिए। आपको बता दें, ये भूल से भी पांवों के नीचे भी नहीं आने चाहिए। ऐसा होने से देवी-देवता नाराज हो जाते हैं, विशेषकर वे देवी-देवता जिनकी पूजा में वे बातियां इस्तेमाल की गई हैं। इससे व्यक्ति, परिवार और घर के सौभाग्य और समृद्धि पर बुरा असर पड़ सकता है। घर के सदस्यों के स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर हो सकता है। जीवन में कुछ अनिष्ट या अपशकुन भी हो सकता है।

---विज्ञापन---

पूजा के बाद जली हुई बातियों क्या करें?

आप शायद नहीं जानते होंगे कि पूजा समाप्त हो जाने के बाद भी जली हुई बातियों में बहुत सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है। इस सकारात्मक ऊर्जा का आप बेहतर इस्तेमाल अपने सौभाग्य-समृद्धि में वृद्धि और सफलता के लिए कर सकते हैं। इसके लिए आप घर की पूजा में जली हुई बातियों को 10 दिन तक जमा कर लें। इसके बाद एक बड़े दीपक या पात्र में थोड़ा कपूर और 4 लौंग डालकर सभी बातियों को जला दें। उस दीये के धुएं को पूरे घर में फैला दें। इससे घर की सारी नेगेटिव एनर्जी दूर जाएगी। इसके बाद घर की बालकनी या छत पर सभी बातियों को जलाकर राख बना लें।

बातियों की राख के चमत्कारिक उपाय

आपके जीवन में सौभाग्य-समृद्धि में वृद्धि और सफलता के लिए असल उपाय जली हुई बातियों के राख में है। इस राख को एक साफ डिब्बी में भरकर घर के मंदिर या पूजा स्थान पर रख दें। जब भी किसी जरूरी काम से घर से निकलें, तो उस राख का तिलक लगाकर जाएं। आपके बिगड़ते हुए काम भी बन जाएंगे। बच्चों के एग्जाम के दिन इस राख से टीका लगाएं, इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा और परीक्षा अच्छी जाएगी। इसका इस्तेमाल आप बच्चों को नजर लगने से बचाने के लिए भी कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: इस दिन सोना खरीदने से घर से कभी नहीं जाएंगी मां लक्ष्मी, क्या कहता है ज्योतिष शास्त्र

ये भी पढ़ें: किसी ने टोटका किया या कोई भूत बाधा हो… धीरेंद्र शास्त्री से जानिए छुटकारा पाने के आसान उपाय

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

HISTORY

Written By

Shyam Nandan

First published on: Jun 29, 2024 03:48 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें