Dhirendra Shastri Viral Video: वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगर घर में वास्तु दोष होता है तो उसका प्रभाव हमारे जीवन, स्वास्थ्य, संबंधों और धन-संपत्ति पर नकारात्मक रूप से काफी पड़ता है। कई बार हमें बिना किसी कारण के मानसिक तनाव, परिवार में अशांति, आर्थिक तंगी या बीमारियों का सामना करना पड़ता है जिसका मूल कारण घर का असंतुलित ऊर्जा प्रवाह होता है। तो आइए आज जानें बागेश्वर धाम सरकार का एक असरदार और अचूक उपाय जो आपके जीवन में काफी बदलाव ला सकता है।
शंख का उपाय
वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आपके घर में बार-बार क्लेश, बीमारी, धन की कमी या मानसिक अशांति हो रही है तो यह संकेत हो सकता है कि आपके घर में वास्तु दोष है। इसके दोषों को पहचानने और दूर करने के लिए शंखनाद (शंख बजाना) एक अत्यंत प्रभावशाली उपाय माना गया है। ऐसा माना जाता है कि शंख की ध्वनि न केवल वातावरण को पवित्र करती है बल्कि नकारात्मक ऊर्जा और वास्तु दोषों को भी नष्ट करती है।
बागेश्वर धाम सरकार कहते हैं कि सुबह और शाम घर में उत्तर-पूर्व दिशा में खड़े होकर शंख का नाद करें। जैसे ही शंख बजाने पर किसी स्थान विशेष पर आपको भारीपन, अजीब कंपन या ध्वनि का अवरोध महसूस हो तो समझिए वहां पर नकारात्मक ऊर्जा या वास्तु दोष विद्यमान है। नियमित शंखनाद से वह दोष धीरे-धीरे शांत होता है और घर में सकारात्मकता और शांति का संचार होता है।
इसके साथ ही अगर इस उपाय को नियमित रूप से श्रद्धा और नियमपूर्वक किया जाए, तो न केवल वास्तु दोष दूर होते हैं बल्कि देवताओं की कृपा भी घर में बनी रहती है। शंख बजाना एक सरल, परंतु अत्यंत शक्तिशाली साधना है जो बागेश्वर धाम की शरण में बताई गई दिव्य विधियों में से एक है।
ये भी पढ़ें-बागेश्वर धाम का यह उपाय टॉपर बनने में करेगा मदद, जानें धीरेंद्र शास्त्री से
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है