Choti Diwali 2025: आज 19 अक्टूबर को नरक चतुर्दशी यानी छोटी दिवाली का पर्व मनाया जा रहा है. छोटी दिवाली की शाम पूजा-पाठ करने और उपाय करने के लिए खास होती है. आप छोटी दिवाली पर कुछ साधारण उपाय कर पैसों की तंगी से छुटकारा पा सकते हैं. इन उपायों को करने से आपको तगड़ा धनलाभ होगा. छोटी दिवाली का दिन मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना और धनलाभ के लिए उपाय करने के लिए खास होता है. चलिए आपको धनलाभ के लिए 5 असरदार उपायों के बारे में बताते हैं.
छोटी दिवाली की शाम जरूर करें ये 5 उपाय
तिजोरी की सफाई
छोटी दिवाली की शाम को आपको तिजोरी की साफ-सफाई करनी चाहिए. सभी पैसों को निकालकर तिजोरी की सफाई करें और इसे गंगाजल छिड़ककर शुद्ध करें. इसके बाद तिजोरी में वापस धन रख दें. मां लक्ष्मी का वास हमेशा साफ और स्वच्छ स्थान पर होता है.
श्रीयंत्र की स्थापना
मां लक्ष्मी के श्रीयंत्र की स्थापना करना धन लाभ के लिए बेहद शुभ होता है. आपको छोटी दिवाली पर घर में, पूजा स्थल पर या कार्य स्थल पर श्रीयंत्र स्थापित करना चाहिए. आप पूरे विधि-विधान के साथ श्रीयंत्र की स्थापना करें.
ये भी पढ़ें – Choti Diwali 2025: आज छोटी दिवाली पर हनुमान जी को ऐसे अर्पित करें दीपक, बजरंगबली की कृपा से बनेंगे बिगड़े काम
दीपक जलाएं
दिवाली के दिन सभी घरों में दीपक जलाया जाता है. आपको छोटी दिवाली की शाम को भी दीप प्रज्वलित करने चाहिए. दीप जलाकर घर के मुख्य द्वार पर अवश्य रखें. इससे घर में मां लक्ष्मी का आगमन होता है.
तुलसी के नीचे दीपक
छोटी दिवाली पर आपको तुलसी के नीचे शाम के समय दीप प्रज्वलित करना चाहिए. तुलसी के नीचे दीपक जलाना बेहद शुभ माना जाता है. तुलसी को मां लक्ष्मी की प्रतीक माना जाता है. इस उपाय को करने से घर में सुख-समृद्धि आती है.
रसोईघर में दीपक
आपको रसोई घर में दीपक प्रज्वलित अवश्य करना चाहिए. इससे घर में सुख-समृद्धि आती है और अन्न के भंडार सदा भरे रहते हैं.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.