---विज्ञापन---

Religion

Choti Diwali 2025: आज छोटी दिवाली पर हनुमान जी को ऐसे अर्पित करें दीपक, बजरंगबली की कृपा से बनेंगे बिगड़े काम

Choti Diwali 2025: आज कार्तिक माह की कृष्ण पक्ष चतुर्दशी तिथि है. इस दिन छोटी दिवाली और नरक चतुर्दशी मनाई जाती है. नरक चतुर्दशी पर हनुमान जी की पूजा का महत्व होता है. आपको आज हनुमान जी को यहां बताए तरीके से दीपक अर्पित करना चाहिए.

Author Written By: Aman Maheshwari Updated: Oct 19, 2025 12:41
Choti Diwali 2025

Choti Diwali 2025: आज 19 अक्टूबर, दिन रविवार को छोटी दिवाली यानी नरक चतुर्दशी का पर्व मनाया जा रहा है. नरक चतुर्दशी पर हनुमान जी की पूजा का विधान है. इसे काली चौदस भी कहते हैं. छोटी दिवाली पर यम का दीपक जलाया जाता है और हनुमान जी को भी दीपक अर्पित किया जाता है. आप आज छोटी दिवाली पर दुखों को खत्म कर पापों के नाश के लिए हनुमान जी को दीपक अर्पित करें. चलिए जानते हैं कि, छोटी दिवाली का रात को आपको किस तरह हनुमान जी को दीपक अर्पित करना चाहिए.

छोटी दिवाली पर ऐसे अर्पित करें दीपक

---विज्ञापन---

चौमुखी दीपक

नरक चतुर्दशी की रात को हनुमान जी के समक्ष चौमुखी दीपक जलाना शुभ माना जाता है. आपको चौमुखी दीपक प्रज्वलित कर घर के ईशान कोण यानी घर की उत्तर-पूर्व दिशा में रखना चाहिए. आपको चौमुखी दिया सरसों के तेल या देसी घी से जलाना चाहिए.

---विज्ञापन---

सरसों के तेल का दीपक

छोटी दिवाली पर आप हनुमान जी को सरसों के तेल का दीपक अर्पित कर सकते हैं. आप सरसों के तेल का दीपक जलाएं और साथ ही “ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट्” मंत्र का जाप करें. इससे जीवन में सकारात्मक ऊर्जा आती है.

ये भी पढ़ें – Choti Diwali 2025 Upay: आज छोटी दिवाली पर इन 3 खास उपायों से करें मां लक्ष्मी को प्रसन्न, होगा दरिद्रता का नाश

आटे का दीपक

हनुमान जी को छोटी दिवाली के दिन आटे से बने दीपक को अर्पित करना चाहिए. आप आटे से दिया बनाए और इसमें चमेली के तेल का इस्तेमाल कर प्रज्वलित करें. इसके बाद इस दीपक को हनुमान मंदिर में रखें. इस उपाय से शनि दोष से मुक्ति मिलती है.

यम का दीपक जलाने का शुभ मुहूर्त

छोटी दिवाली पर यम की दीपक जलाने का महत्व होता है. इस बार यम का दीपक जलाने का शुभ मुहूर्त शाम को 5 बजकर 50 मिनट से शाम को 7 बजकर 02 मिनट तक है. इस दौरान आप यम का दीपक जला सकते हैं. यम का दीपक जलाने के बाद मृत्यु के देवता यमराज से अकाल मृत्यु के भय को दूर करने के लिए प्रार्थना करें.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.

First published on: Oct 19, 2025 12:41 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.